विजय पटेल
रायबरेली, 8 दिसंबर 2025:
शहर कोतवाली पुलिस ने फर्जी तरीके से जमानत दिलाने वाले चार सदस्यों के गिरोह को गिरफ्तार किया है। यह गैंग वकीलों के साथ मिलकर मामूली रकम की लालच में अपनी जमीन को कोर्ट में बार-बार बंधक दिखाकर पेशेवर अपराधियों की जमानत कराता था। पुलिस एक अन्य फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
ग्रीव शाह के पुरवा निवासी हजारी लाल, हीरालाल, दिनेश यादव और राम किशोर लंबे समय से इस फर्जीवाड़े में शामिल थे। आरोपी अपने जमीन के कागजात और पहचान पत्र कुछ वकीलों को सौंप देते थे। अधिवक्ता इन दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हुए कोर्ट को गुमराह कर एक ही जमीन को कई बार जमानत के लिए पेश करते थे। इसके बदले आरोपियों को 100 से 500 रुपये तक दिए जाते थे।
एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने वर्ष 2025 में उन अभियुक्तों की जांच शुरू करवाई जो जमानत पर छूटने के बाद बार-बार अपराध में पकड़े जा रहे थे। जांच में पाया गया कि कई अभियुक्तों के जमानतदार एक ही लोग हैं और उनकी संपत्ति को बार-बार कोर्ट में लगाया जा रहा है। गहराई से पड़ताल में पूरा जमानत सिंडिकेट सामने आया। पुलिस ने गिरोह के चारों सदस्यों हजारी लाल, हीरालाल, दिनेश यादव और राम किशोर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। एसपी का कहना है कि यह गैंग संगठित तरीके से पेशेवर अपराधियों को बचा लेता था।






