Entertainment

मां बंगाली, पिता जर्मन…फिर भी सरनेम ‘मिर्जा’ क्यों? जानिए फ्लॉप डेब्यू के बाद भी दीया कैसे बनीं स्टार

दीया मिर्जा ने मॉडलिंग से लेकर फिल्मों और प्रोडक्शन तक अपनी मेहनत, प्रतिभा और सादगी के दम पर एक मजबूत मुकाम बनाया है

मनोरंजन डेस्क, 9 दिसंबर 2025 :

बॉलीवुड की खूबसूरत और काबिल अभिनेत्री दीया मिर्जा 9 दिसंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं। उन्होंने बेहद उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर जल्दी ही खुद को पहचान दिलाई। भले ही उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हो, लेकिन दीया ने अपने करियर में कई सफल फिल्में दीं और आज वह अभिनेत्री के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं, साथ ही उनकी तगड़ी नेट वर्थ भी है। आइए उनके इस जन्मदिन पर जानते हैं उनके जीवन और करियर की कुछ रोचक बातें।

क्या मिर्जा सरनेम की पीछे की कहानी?

9 दिसंबर 1981 को हैदराबाद में जन्मीं दीया मिर्जा की मां दीपा बंगाली हिंदू हैं और उनके पिता फैंक हैडरिच जर्मन ईसाई। जब दीया की उम्र चार साल थी, उनके माता-पिता का तलाक हो गया। इसके बाद उनकी मां ने हैदराबाद के अहमद मिर्जा से दूसरी शादी की। अहमद मिर्जा ने दीया को अपने बेटे जैसी परवरिश दी और उन्हें बहुत प्यार दिया। यही वजह है कि दीया ने अपने नाम के आगे ‘मिर्जा’ सरनेम अपनाया और आज भी इसी नाम से पहचानी जाती हैं।

1da3778b-0547-4160-89ed-6549825e072f
Dia-Mirza-Life-Story-Surname-Reason

RHTDM का बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू

साल 2001 में दीया मिर्जा को उनकी पहली फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ मिली, जिसमें उनके साथ आर. माधवन की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। सिल्वर स्क्रीन पर दोनों की केमिस्ट्री खूब पसंद की गई और फिल्म के गाने भी सुपरहिट साबित हुए। लेकिन इतनी चर्चा और लोकप्रिय संगीत के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई और फ्लॉप हो गई। बावजूद इसके, यह फिल्म दीया मिर्जा के करियर की पहचान बन गई। इसके बाद उन्होंने ‘दीवानापन’, ‘तुमको न भूल पाएंगे’, ‘दम’, ‘परिणीता’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ और ‘संजू’ जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया। दीया मिर्जा की अब फिल्मों में भले ही सक्रियता कम हो गई हो, लेकिन उनकी खूबसूरती, मासूम मुस्कान और अभिनय की खासियत आज भी फैंस का दिल जीतती है।

कम उम्र में हासिल की सफलता

दीया ने 16 साल की उम्र में ही एक मल्टीमीडिया कंपनी में काम करना शुरू कर दिया था। केवल 18 साल की उम्र में उन्होंने मिस एशिया पैसिफिक का खिताब अपने नाम कर लिया, जिससे बॉलीवुड में उनका रास्ता खुला। इसके बाद उनका फिल्मी करियर लगातार मजबूत हुआ और उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई।

पर्सनल लाइफ और शादी

दीया मिर्जा ने अक्टूबर 2014 में अपने बिजनेस पार्टनर साहिल सांगा से शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला। इसके बाद 2021 में उन्होंने वैभव रेखी से शादी की और आज एक खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं।

22 साल में खड़ी की 22 करोड़ की नेट वर्थ

दीया मिर्जा ने दो दशक से ज्यादा के करियर में अपनी एक मजबूत वित्तीय पहचान बनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज वह करीब 22 करोड़ रुपये की नेट वर्थ की मालिक हैं। फिल्मों में काम करने के लिए दीया 1 से 2 करोड़ रुपये तक फीस लेती हैं। अभिनय के अलावा उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट, कोलेबरेशन और सोशल मीडिया से आता है। दीया लग्जरी कारों की शौकीन भी हैं-उनके गैराज में Lexus LS 570, Audi Q7 और BMW X5 जैसी हाई-एंड कारें शामिल हैं। साल 2019 में अपने बर्थडे पर उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस ‘वन इंडिया स्टोरीज’ लॉन्च किया, जिसके जरिए वे कंटेंट क्रिएशन की दुनिया में भी मजबूत कदम बढ़ा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button