Raebareli City

मदरसा शिक्षक की दिनदहाड़े हत्या… बेटी से की अभद्रता, सिर में गोली मारकर फरार हुए आरोपी

शिक्षक अपनी बेटी को ससुराल से लेकर घर लौट रहे थे, डीह थाना क्षेत्र में हुई वारदात, असलहा फैक्ट्री चलाने वाले दो सगे भाइयों को नाजमद आरोपी बनाते हुए बेटी ने पुलिस को तहरीर दी

विजय पटेल

रायबरेली, 12 दिसंबर 2025:

रायबरेली में शुक्रवार दोपहर एक मदरसा शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शिक्षक अपनी बेटी को ससुराल से लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान हमलावरों ने उनकी बाइक रुकवाई, बेटी से अभद्रता की और फिर शिक्षक के सिर में तमंचे से गोली मार दी। घटना डीह थाना क्षेत्र के रोखा स्थित सीएचसी के पास करीब 3:30 बजे की है।

मृतक की पहचान मुर्तजा (45) पुत्र मुस्तफा, निवासी पूरे पाठक बिन्नावां, थाना नसीराबाद के रूप में हुई है। घटना के समय वह अपनी बेटी ईशरत जहां को ससुराल से लेकर वापस घर जा रहे थे। सीएचसी के पास पहले से छिपे हमलावरों ने अचानक उनकी बाइक को रोककर उन पर हमला कर दिया। गोली लगते ही मुर्तजा की मौके पर ही मौत हो गई। बेटी के चीखने पर हमलावर भाग निकले।

दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पाकर डीह थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि आरोपी पक्ष अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री चलाते थे। कुछ समय पहले पुलिस ने उन पर कार्रवाई की थी। आरोपी पक्ष को इस बात का शक था कि मुर्तजा ने ही पुलिस को उनके कारोबार की सूचना दी थी।

मृतक की बेटी ईशरत जहां ने तहरीर देकर अजूब पुत्र सलमान, नईम पुत्र अजूब दोनो निवासी पूरे पाठक मजरा बिन्नावां सहित तीन अज्ञात लोगों को नामजद किया है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button