बिजनेस डेस्क, 13 दिसंबर 2025 :
बाजार में लगातार तीसरे हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। लेकिन इस हफ्ते चांदी की कीमतों में सबसे ज्यादा उछाल रहा। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 5 दिसंबर को चांदी 1,78,210 रुपये प्रति किलो थी, जो एक हफ्ते में शुक्रवार तक 16,970 रुपये बढ़कर 1,95,180 रुपये प्रति किलो पहुंच गई। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। सोने की कीमतों में भी इस दौरान तेज बढ़ोतरी देखी गई। वहीं 5 दिसंबर को 24 कैरेट सोना 1,28,592 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 12 दिसंबर तक 4,118 रुपये बढ़कर 1,32,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह भी सोने का अब तक का सबसे महंगा स्तर है।
इस साल निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न
इस साल अब तक सोने और चांदी दोनों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। 31 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट सोना 76,162 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब 56,548 रुपये बढ़कर 1,32,710 रुपये हो गया है। यानी सोने ने करीब 74.25 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं चांदी की कीमत 86,017 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 1,95,180 रुपये हो गई है। इस दौरान चांदी 1,09,163 रुपये यानी करीब 126.91 प्रतिशत महंगी हुई है।
कितना रहा देशभर के प्रमुख शहरों में सोने का भाव?
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 14 कैरेट सोना 77,635 रुपये, 18 कैरेट 99,533 रुपये, 22 कैरेट 1,21,562 रुपये और 24 कैरेट 1,32,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। शहरों की बात करें तो दिल्ली, जयपुर और लखनऊ में सोना करीब 1,32,810 रुपये रहा, जबकि मुंबई और कोलकाता में 1,32,660 रुपये के आसपास दर्ज किया गया। चेन्नई में यह 1,33,640 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।
इतनी तेजी के पीछे क्या हैं बड़ी वजहें?
सोने में तेजी की मुख्य वजह डॉलर की कमजोरी, वैश्विक तनाव और रिजर्व बैंकों की बढ़ी खरीद है। अमेरिका में ब्याज दर घटने से डॉलर कमजोर हुआ है, जिससे सोना सस्ता निवेश बना। रूस-यूक्रेन युद्ध और वैश्विक अनिश्चितता के कारण निवेशक सुरक्षित विकल्प के तौर पर सोने की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं चीन जैसे देश अपने भंडार में लगातार सोना जोड़ रहे हैं। चांदी की कीमतों में तेजी के पीछे सोलर, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक वाहनों में बढ़ती मांग, अमेरिका में टैरिफ को लेकर आशंका और मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों की अग्रिम खरीद शामिल है।
आगे और महंगी हो सकती है चांदी
केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय केडिया का कहना है कि वैश्विक तनाव बने रहने से सोने को समर्थन मिल रहा है। उनके मुताबिक इस साल सोना 1,35,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है, जबकि चांदी की कीमत 2 लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंचने की पूरी संभावना है।






