नितिन द्विवेदी
राजाजीपुरम (लखनऊ), 14 दिसंबर 2025:
राजाजीपुरम व्यापार मंडल के त्रैवार्षिक चुनाव को लेकर रविवार को बाजार क्षेत्र पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा नजर आया। नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए ऋषभ गुप्ता और महामंत्री पद के लिए रामकुमार रस्तोगी ने समर्थकों के साथ गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों के बीच जुलूस निकालते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
जुलूस के दौरान दोनों प्रत्याशियों का व्यापारियों ने जगह-जगह स्वागत किया और समर्थन जताया। पूरे राजाजीपुरम मार्केट में चुनावी माहौल देखने को मिला। आगामी 28 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर व्यापारियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है।
मुख्य चुनाव अधिकारी अखिलेश जायसवाल ने बताया कि इस बार व्यापार मंडल चुनाव में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें से दो प्रत्याशियों ने रविवार को नामांकन दाखिल किया है, जबकि शेष 11 प्रत्याशी सोमवार को नामांकन करेंगे।
सह चुनाव अधिकारी डॉ. दिनेश माथुर, शमशेर अली और कुलदीप रस्तोगी ने जानकारी दी कि 16 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि 17 दिसंबर को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।






