लखनऊ, 15 दिसंबर 2025:
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर है। प्रदेश सरकार के हर घर नौकरी अभियान के तहत युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से राजधानी लखनऊ में एक मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह रोजगार मेला 19 दिसंबर को अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर में लगेगा। इसमें देश की नामी कंपनियां करीब 800 पदों पर सीधी भर्ती करेंगी।

आईटीआई के प्लेसमेंट अधिकारी के अनुसार मेले का मुख्य उद्देश्य शिक्षित और प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। यह रोजगार मेला प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कौशल विकास, व्यावसायिक शिक्षा और सेवायोजन विभाग के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है।
इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, स्नातक और परास्नातक तक की शैक्षिक योग्यता रखने वाले युवा भाग ले सकते हैं। कंपनियों के मानकों के अनुसार योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। भर्ती के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
रोजगार मेले में भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियों में सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (नोएडा), एजीआई ग्रीनपैक लिमिटेड (हैदराबाद), वी विन लिमिटेड (लखनऊ), इंडो ऑटो कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड (गुजरात), डीलक्स बेयरिंग प्राइवेट लिमिटेड (गुजरात), एजिस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस (लखनऊ), पेटीएम (लखनऊ), सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (जैसलमेर, राजस्थान), कैलिबेहर बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (लखनऊ) और कोहलर इंडिया कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड (लखनऊ) शामिल हैं।
इन कंपनियों द्वारा युवाओं का चयन ट्रेनी, अप्रेंटिसशिप, टेक्नीशियन, स्मार्ट मीटर टेक्नीशियन सहित अन्य पदों के लिए किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 10,000 से 25,000 रुपये प्रति माह तक का वेतन मिलेगा। इसके साथ ही कंपनियों द्वारा दोपहर के भोजन और ड्रेस की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
प्लेसमेंट प्रभारी के मुताबिक इच्छुक युवा 19 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अलीगंज आईटीआई परिसर पहुंचकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। यह रोजगार मेला युवाओं के लिए अपने करियर को नई दिशा देने का सुनहरा अवसर साबित हो सकता है।






