Barabanki City

माहौल खराब कर रहे थे ओयो होटल…अफसरों की चौखट पर पहुंचीं महिलाएं, फिर पड़ा छापा

फतहाबाद बड़ेल में चल रहा था गोरखधंधा, बिना एंट्री अंदर कमरों में मिले कई जोड़े, संचालन के कागजात न मिलने पर अफसरों ने होटल पर जड़वाये सरकारी ताले, एक होटल का आज होना था शुभारंभ

बाराबंकी, 19 दिसंबर 2025:

शहर कोतवाली क्षेत्र में दो ओयो होटल पहले से चल रहे थे इनकी कामयाबी देखकर एक और खोलने की योजना थी। तीसरे होटल के शुभारंभ से पहले ही यहां की अनैतिक गतिविधियों से परेशान महिलाएं एप्लिकेशन लेकर डीएम फिर एसपी के पास पहुंचीं। इनकी फरियाद सुनकर प्रशासन एक्शन में आ गया। तुरंत छापे मारे गए तो होटल में वैध कागज तक नहीं मिले वहीं बिना रजिस्ट्रेशन अंदर कमरों में कई जोड़े भी मिले, फिलहाल होटल सील कर दिए गए हैं।

शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फतहाबाद बड़ेल चौराहे के आसपास रहने वाले स्थानीय निवासियों का कहना था कि इन होटलों की वजह से मोहल्ले का माहौल खराब हो गया है। परिवारों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया था, जिससे क्षेत्र में असुरक्षा और असहजता का माहौल बन गया था। शिकायतों के आधार पर सीओ सिटी संगम कुमार के नेतृत्व में नायब तहसीलदार की टीम के साथ दो स्थानों पर छापेमारी की गई। जांच के दौरान दोनों लॉज में अनैतिक गतिविधियां पाए जाने की पुष्टि हुई।

WhatsApp Image 2025-12-19 at 8.03.52 AM

छापेमारी के दौरान दोनों लॉज में कुल पांच जोड़े ऐसे मिले, जिनकी एंट्री होटल रजिस्टर में दर्ज नहीं थी। नियमों के उल्लंघन और संदिग्ध गतिविधियों के चलते दोनों लॉज को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आवश्यक लिखापढ़ी पूरी करने के बाद मौके पर मिले जोड़ों को छोड़ दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button