Sitapur City

लहलहा रही थी फसल…किसान रोकते रहे, नहीं पसीजे अफसर, जुतवा दिए खेत, जानिए पूरा मामला

शत्रु सम्पत्ति पर अवैध कब्जा कर ग्रामीण कर रहे थे खेती, 432 बीघा खेत को टीम ने मुक्त कराया, डीएम अब भेजेंगे गृह मंत्रालय को रिपोर्ट

सीतापुर, 20 दिसंबर 2025:

बिसवां तहसील क्षेत्र के पुरैना गांव में शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर खेती कर रहे लोगों के खिलाफ प्रशासनिक टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान 432 बीघा शत्रु संपत्ति को कब्जामुक्त कराया। इस जमीन पर गेहूं और सरसों की फसल लहलहा रही थी, लेकिन विरोध के बावजूद अफसरों ने फसल को जोतवा दिया।

बताया गया कि पुरैना गांव में रहने वाले दिलदार खां, वसी अहमद सहित गांव के करीब 15 लोग वर्षों से शत्रु संपत्ति घोषित इस भूमि पर खेती कर रहे थे। एसडीएम शिखा शुक्ला के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नापजोख शुरू की। जांच में गाटा संख्या 506, 519, 520, 518, 517, 501 और 791 पर अवैध कब्जा पाया गया।

जैसे ही टीम ने खेतों को जोतने की कार्रवाई शुरू की, ग्रामीणों ने विरोध किया। उनका कहना था कि उनका महमूदाबाद एस्टेट से पीढ़ियों पुराना नाता है और उनके पूर्वज भी इसी जमीन पर खेती करते आए हैं। हालांकि ग्रामीणों की दलीलों का प्रशासन पर कोई असर नहीं पड़ा और पूरी फसल को जोतकर जमीन को कब्जामुक्त करा लिया गया।

उपजिलाधिकारी ने कार्रवाई की रिपोर्ट जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. को सौंप दी है। जिलाधिकारी की ओर से पूरी रिपोर्ट अब केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी। प्रशासन ने बताया कि कब्जामुक्त कराई गई शत्रु संपत्ति को गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद खुली बोली के जरिए लीज पर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button