लखनऊ, 21 दिसंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में हरदोई रोड पर चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य ने यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर दिया है। छंदोईया तिराहे से बाजनगर अंडरपास तक निर्माण कार्य के चलते आज इलाके में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार यह व्यवस्था काम पूरा होने तक जारी रहेगी। इस मार्ग से गुजरने वाले सैकड़ों वाहन चालकों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
डायवर्जन के तहत मछली मंडी, अंधे की चौकी और किसान पथ की ओर जाने वाले वाहनों के मार्ग बदल दिए गए हैं। छंदोईया तिराहे से अब किसी भी प्रकार का वाहन सीधे मछली मंडी, अंधे की चौकी या किसान पथ आउटर रिंग रोड की ओर नहीं जा सकेगा। इन क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहन तिकोनिया तिराहा और जीरो पॉइंट हरदोई रोड होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

इसी तरह आउटर रिंग रोड और बाजनगर की ओर से आने वाले वाहन दुबग्गा की दिशा में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। ऐसे वाहनों को किसान पथ का इस्तेमाल कर आगे बढ़ना होगा। वहीं कसमंडी अंडरपास (हमसफर लॉन) से अंधे की चौकी की ओर जाने वाला रास्ता भी बंद कर दिया गया है। इस मार्ग के वाहन चालकों को तिकोनिया तिराहा और जीरो पॉइंट हरदोई रोड होकर आवागमन करना होगा।
ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे घर से निकलने से पहले वैकल्पिक मार्गों की जानकारी लें और अनावश्यक रूप से इस क्षेत्र से गुजरने से बचें। पुलिस का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण पूरा होने के बाद यातायात व्यवस्था पहले से बेहतर होगी, जिससे भविष्य में जाम की समस्या से राहत मिलेगी। फिलहाल, लोगों से सहयोग और धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है।






