Barabanki City

परिचित की मौत की खबर दी…व्हाट्सएप पर फोटो भेजी और बैंक खाते से निकल गए 4.40 लाख

केवल फोटो डाउनलोड करने के बाद हुई इस जालसाजी से हैरत में है पीड़ित, साइबर सेल ने फोन करने वाले व्यक्ति के नंबर के आधार पर शुरू की जांच

बाराबंकी, 21 दिसंबर 2025:

साइबर ठगों ने शहर की गल्ला मंडी में रहने वाले एक व्यक्ति को परिचित की मौत की झूठी सूचना देकर लाखों रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली नगर में दर्ज कराई है। पीड़ित खुद हतप्रभ है कि उसने केवल व्हाट्सएप पर भेजी गई फोटो डाउनलोड की थी और जालसाजी हो गई।

ये अजीबोगरीब साइबर फ्रॉड गल्ला मंडी निवासी प्रशांत वर्मा के साथ हुआ है। उन्हीं के अनुसार गत 12 नवंबर को दोपहर करीब चार बजे उनके मोबाइल पर एक अननोन नंबर से एक व्यक्ति का फोन आया। कॉल करने वाले ने बताया कि उनके किसी जानने वाले की दुर्घटना में मौत हो गई है और मृतक के पास से उनकी पहचान से जुड़ा एक आई डी मिली है।

WhatsApp-Scam
WhatsApp-Scam

जब प्रशांत वर्मा ने जानकारी की पुष्टि करने की कोशिश की तो आरोपी ने व्हाट्सएप पर फोटो भेजने की बात कही। फोटो देखने पर वह उनकी पहचान से संबंधित नहीं निकला, जिस पर उन्होंने बातचीत बंद कर दी। हालांकि, उसी दिन रात करीब साढ़े आठ बजे उनके बैंक खाते से लगातार पैसे कटने के मैसेज आने लगे। कुछ ही देर में उनके खाते से कुल 4 लाख 40 हजार रुपये निकाल लिए गए। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने अगले दिन साइबर पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।

पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने साइबर फ्रॉड का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच साइबर सेल की मदद से की जा रही है और संदिग्ध मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button