स्पोर्ट्स डेस्क, 22 दिसंबर 2025:
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज की विजयी शुरुआत की। पहले टी20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली। इस जीत की नायिका रहीं जेमिमा रोड्रिग्स, जिन्होंने नाबाद अर्धशतक जमाया और कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ निर्णायक साझेदारी निभाई।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने श्रीलंका को 20 ओवर में छह विकेट पर 121 रन पर रोक दिया। भारत को पहली सफलता क्रांति गौड़ ने दिलाई, जिन्होंने कप्तान चामरी अट्टापट्टू को बोल्ड किया। चामरी ने 12 गेंदों पर 15 रन बनाए। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने हसिनी परेरा (20 रन) को आउट कर दूसरा झटका दिया। श्री चरणी ने हर्षिता समरविक्रमा (21 रन) को बोल्ड कर श्रीलंका की पारी को और झटका दिया। सेट बल्लेबाज विष्मी गुणारत्ने 43 गेंदों पर 39 रन बनाकर रन आउट हुईं। निलाक्षी डी सिल्वा और कविशा दिलहारी भी रन आउट का शिकार बनीं। भारत के लिए क्रांति गौड़, दीप्ति शर्मा और श्री चरणी ने एक-एक विकेट लिया।
122 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शेफाली वर्मा 9 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने पारी को संभाला। मंधाना ने इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे किए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी बल्लेबाज बनीं। मंधाना 25 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुईं। दूसरे विकेट के लिए मंधाना और जेमिमा के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई।

मंधाना के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर आईं और उन्होंने जेमिमा का बेहतरीन साथ निभाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की अविजित साझेदारी हुई। यह पहली बार है जब भारतीय महिला टीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे और तीसरे विकेट के लिए 50+ रन की साझेदारी की। जेमिमा रोड्रिग्स ने 44 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए, जबकि हरमनप्रीत कौर 16 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत ने 14.4 ओवर में दो विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस मुकाबले में वैष्णवी शर्मा ने भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उन्हें कैप सौंपी। भले ही उन्हें विकेट नहीं मिला, लेकिन वैष्णवी ने चार ओवर में सिर्फ 16 रन दिए और किफायती गेंदबाजी की। जेमिमा के नाबाद अर्धशतक, हरमनप्रीत के संयमित साथ और गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पहला टी20 अपने नाम किया। अब भारतीय टीम की नजरें अगले मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त मजबूत करने पर होंगी।






