सुलतानपुर, 22 दिसंबर 2025:
सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की जान चली गई, जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। हादसे में आर्टिगा कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। घटना के बाद एक्सप्रेस-वे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई और यातायात भी प्रभावित रहा।
हादसा सुबह करीब 9:30 बजे जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन संख्या 142.9 के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक बिहार की ओर जा रही मवेशियों से लदी एक ट्रक का अचानक एक्सल टूट गया, जिससे ट्रक एक्सप्रेस-वे पर ही खड़ी हो गई। इसी दौरान लखनऊ से आजमगढ़ जा रही आर्टिका कार घने कोहरे के कारण खड़ी ट्रक को समय रहते नहीं देख सकी और तेज रफ्तार में पीछे से उसमें जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह पिचक गई और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र निवासी सिकंदर और उनके बेटे अजय की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हरिवंश को दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। कार में सवार अन्य छह घायलों का इलाज दोस्तपुर सीएचसी में चल रहा है। वहीं, दो गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए अंबेडकर नगर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
क्षेत्राधिकारी आर.के. चतुर्वेदी ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। घायलों की पहचान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।






