National

CM धामी ने ताड़ीखेत में स्कूली बच्चों से किया संवाद, बोले… आप ही 2047 के भारत के कर्णधार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने सरस्वती शिशु मंदिर में छात्र-छात्राओं को समझाया अनुशासन और समय पालन का महत्व, खूब पढ़ने, खूब खेलने और आत्मनिर्भर बनने का किया आह्वान

अल्मोड़ा, 23 दिसंबर 2025:

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज ताड़ीखेत स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में छात्र-छात्राओं से आत्मीय संवाद किया। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर विद्यालय परिसर बच्चों की मुस्कान, उत्साह और उमंग से भर उठा।
मुख्यमंत्री ने बच्चों का स्नेहपूर्वक अभिवादन करते हुए कहा कि आप सभी उत्तराखंड ही नहीं, पूरे देश का भविष्य हैं।

उन्होंने वर्ष 2047 का उल्लेख करते हुए बताया कि उस समय भारत अपनी आजादी के 100 वर्ष पूर्ण करेगा और देश की बागडोर आज के बच्चों के हाथों में होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत 2047 केवल सरकार का लक्ष्य नहीं बल्कि पूरी पीढ़ी का सामूहिक संकल्प है। इसे मिलकर ही साकार किया जा सकता है।
संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों को अनुशासन और समय पालन का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि सफलता की कुंजी अनुशासित दिनचर्या और समय के सदुपयोग में ही छिपी है। बच्चों की स्कूल आने-जाने की दिनचर्या पर सहज प्रश्न पूछकर उन्होंने संवाद को रोचक और प्रेरक बनाया।

WhatsApp Image 2025-12-23 at 1.51.47 PM

मुख्यमंत्री ने बच्चों को पौष्टिक भोजन, अच्छे स्वास्थ्य और नियमित खेलकूद के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि आगे बढ़ने के लिए शरीर और मन दोनों का स्वस्थ होना आवश्यक है। उन्होंने संतुलित आहार अपनाने और खेल गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए बच्चों को प्रेरित किया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि आज महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती है जिसे राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने शिक्षा को व्यक्ति, समाज और राज्य के सर्वांगीण विकास की सबसे मजबूत नींव बताते हुए बच्चों से खूब पढ़ने, खूब खेलने और आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया।

WhatsApp Image 2025-12-23 at 1.51.47 PM (1)

अपनी भाषा, बोली और संस्कृति पर गर्व करने का संदेश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो व्यक्ति अपनी जड़ों से जुड़ा रहता है वही जीवन में ऊंचाइयों को छूता है। सीएम ने मेहनत, ईमानदारी और बड़े सपने देखने का संदेश देते हुए कहा कि सरकार सदैव बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनके साथ खड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button