Lucknow City

UP बनेगा एआई का पावर हाउस : लखनऊ व नोएडा में विकसित होंगी अत्याधुनिक एआई सिटी

सीएम योगी और सिफी टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन के बीच हुई उच्चस्तरीय बैठक में बड़ा रोडमैप तय, लखनऊ में जल्द सिफी का अत्याधुनिक एआई एज डेटा सेंटर पूर्ण परिचालन में आ जाएगा

लखनऊ, 24 दिसंबर 2025:

यूपी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा और निर्णायक कदम उठाया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ और सिफी टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राजू वेगेसना के बीच हुई उच्चस्तरीय बैठक में लखनऊ और नोएडा में अत्याधुनिक ‘एआई सिटी’ विकसित करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान एआई आधारित डिजिटल इकोसिस्टम को एक सिटी मॉडल के रूप में विकसित करने के रोडमैप पर व्यापक सहमति बनी।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने वाले समय में शासन, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव लाने जा रहा है। यूपी सरकार मजबूत डिजिटल आधारभूत संरचना, नीति समर्थन और निवेश अनुकूल वातावरण के माध्यम से एआई आधारित नवाचार, स्टार्टअप्स और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन को प्रोत्साहित कर रही है। लखनऊ और नोएडा में प्रस्तावित एआई सिटीज इसी दूरदर्शी सोच का मूर्त रूप होंगी।

सीएम ने कहा कि प्रदेश में पहले से मौजूद आईटी हब, कुशल मानव संसाधन, बेहतर कनेक्टिविटी और नीति स्थिरता उत्तर प्रदेश को एआई निवेश के लिए आदर्श गंतव्य बनाती है। एचसीएल टेक जैसी वैश्विक आईटी कंपनियों की मजबूत उपस्थिति यह दर्शाती है कि प्रदेश एआई सिटी जैसे बड़े प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह तैयार है।

सिफी टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन वेगेसना ने सीएम को बताया कि कंपनी ने पांच वर्षों में यूपी में लगभग 12,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। अगले तीन वर्षों में इस निवेश को दोगुना करने की योजना है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में सिफी का अत्याधुनिक एआई एज डेटा सेंटर शीघ्र ही पूर्ण परिचालन में आ जाएगा। इसके पास एक बड़े हाइपरस्केल एआई परिसर की भी योजना है। यह प्रस्तावित एआई सिटी की तकनीकी रीढ़ बनेगा।

नोएडा को लेकर उन्होंने बताया कि सिफी उत्तर भारत के सबसे बड़े एआई डेटा सेंटर परिसरों में से एक ‘नोएडा-2’ का संचालन कर रही है। इसके अलावा कंपनी का हरित हाइपरस्केल डेटा सेंटर ‘नोएडा-1’ पहले से ही 100 से अधिक सरकारी और निजी संस्थानों को सेवाएं प्रदान कर रहा है। ये सभी परियोजनाएं यूपी को एआई और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अग्रणी बना रही हैं।

बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि सिफी टेक्नोलॉजीज की गूगल, मेटा और ओरेकल जैसी वैश्विक तकनीकी दिग्गज कंपनियों के साथ रणनीतिक साझेदारी है। इससे उत्तर प्रदेश में विकसित होने वाली एआई सिटीज को वैश्विक मानकों की तकनीक, निवेश और विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विश्वास जताया कि सिफी के नेतृत्व में यह महत्वाकांक्षी परियोजना न केवल प्रदेश के डिजिटल भविष्य को नई दिशा देगी, बल्कि उत्तर प्रदेश को भारत के एआई नेतृत्व वाले राज्यों की अग्रिम पंक्ति में स्थापित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button