Lucknow CityPolitics

अंधेरा छंटेगा, सूर्य निकलेगा और कमल खिलेगा… CM योगी बोले- अटल जी का सपना हो रहा साकार

लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी को किया याद, कहा कि इनके विचारों को आधार बनाकर कार्य कर रही राज्य सरकार

लखनऊ, 25 दिसंबर 2025,:

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को लखनऊ के हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना में नवनिर्मित ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का भव्य लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित समारोह को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संबोधित किया और इसे सबके लिए गौरव का क्षण बताया।

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं का अनावरण किया। इन प्रतिमाओं के साथ एक भव्य स्मृति संग्रहालय (म्यूजियम) का उद्घाटन भी किया गया। इसे तीनों नेताओं के विचारों, कार्यों और योगदान को समर्पित बताया गया है। सीएम योगी ने कहा कि यह स्थल अटल जी के सपनों को समर्पित होने के साथ स्वतंत्र भारत के वैचारिक इतिहास और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले महान नेतृत्व को भी सम्मानित करता है।

WhatsApp Image 2025-12-25 at 6.27.49 PM

योगी ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने स्वतंत्र भारत में एक देश, एक विधान, एक निशान और एक प्रधान की अवधारणा का उद्घोष किया था, जबकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने ‘अंत्योदय’ के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का लक्ष्य रखा। योगी ने कहा कि राज्य सरकार इन्हीं विचारों को आधार बनाकर कार्य कर रही है।

अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान का उल्लेख करते हुए योगी ने उन्हें आधुनिक भारत का कवि-नेता बताया। उन्होंने कहा कि अटल जी ने न केवल एक सफल राजनेता बल्कि एक पत्रकार, चिंतक और कवि के रूप में भी देश को नई दिशा दी। अपने संबोधन में उन्होंने अटल जी की प्रसिद्ध पंक्तियों का हवाला देते हुए कहा… अंधेरा छंटेगा, सूर्य निकलेगा और कमल खिलेगा और जोड़ा कि आज भारत के विकास के नए स्वरूप में इस संकल्प की झलक दिखाई देती है।

WhatsApp Image 2025-12-25 at 6.27.49 PM (1)

उन्होंने दावा किया कि पिछले 11 वर्षों में देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। इसे सरकार की योजनाओं व नेतृत्व की देन बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में देश आत्मनिर्भर और विकसित भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस यात्रा में इन तीनों नेताओं की सोच एक मजबूत प्रेरक शक्ति के रूप में सामने आती है।

सीएम ने कहा कि ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ केवल एक स्मारक नहीं बल्कि उन विचारों, संकल्पों और ऐतिहासिक संघर्षों का प्रतीक है जो आधुनिक भारत के निर्माण की आधारशिला रहे हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, मंत्री, अधिकारी और आम नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button