बाराबंकी, 26 दिसंबर 2025:
खोए बेटे को तलाश रही मां की बेबसी का फायदा उठाकर एक शातिर ने खुद को ज्योतिष बताकर महिला से गहने और नकदी ठग लिए। बेटे के मिलने की उम्मीद में महिला ज्योतिष पर भी सालों तक भरोसा करती रही, लेकिन अंत में उसके हाथ सिर्फ मायूसी और धोखा ही लगा। जब फ्रॉड का एहसास हुआ तो अब उसने पुलिस से जालसाज को खोज निकालने की गुहार लगाई है।
कोतवाली शहर क्षेत्र के कोठीडीह गांव की रहने वाली राजकुमारी मिश्रा का बेटा करीब 10 साल पहले लापता हो गया था। बेटे के खोने का दर्द मां के दिल में ऐसा बैठा कि वह हर दर पर दस्तक देती रही। करीब चार साल पहले राजकुमारी की मुलाकात सफदरगंज रसौली कटरा निवासी सिराजुल हसन नाम के व्यक्ति से हुई। उसने खुद को बहुत बड़ा ज्योतिष बताया और दावा किया कि वह उसका खोया बेटा ढूंढ देगा। मां ने बेटे की तलाश की पूरी कहानी उसे सुना दी। सिराजुल ने कहा कि बेटे को खोजने के लिए मोटी रकम देनी होगी।
बेटे के मोह में डूबी मां ने बिना सोचे-समझे अपने नाक की नथ, कान के बाले, दो चांदी के सिक्के और 5 हजार रुपये नकद उसे दे दिए। सिराजुल ने भरोसा दिलाया कि 21 दिन के अंदर बेटा मिल जाएगा। वह करीब 20 दिन तक फोन पर बात करता रहा, दिलासा देता रहा, लेकिन 21वें दिन से उसने फोन उठाना बंद कर दिया।
जब काफी समय तक कोई जवाब नहीं मिला तो राजकुमारी ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन सिराजुल कहीं नहीं मिला। तब जाकर उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा और ठगी की गई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सिराजुल हसन ने उसकी मजबूरी और ममता का फायदा उठाकर ठगी की है। उसने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को कड़ी सजा दी जाए, ताकि कोई और मां ऐसे झूठे वादों और फर्जी बाबाओं के जाल में न फंसे।






