बिजनेस डेस्क, 26 दिसंबर 2025:
देश में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है। आज सुबह राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 139410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि मुंबई में इसका भाव 139260 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना मजबूत नजर आ रहा है, जहां इसका भाव 4525.96 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच चुका है। इस साल अब तक सोने ने करीब 73.7 प्रतिशत की मजबूती दिखाई है, जिससे निवेशकों का रुझान लगातार बना हुआ है।
देश के बड़े शहरों में क्या रहे आज के दाम?
दिल्ली और जयपुर में 22 कैरेट सोने का भाव 127810 रुपये और 24 कैरेट का भाव 139410 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद में 22 कैरेट सोना 127660 रुपये और 24 कैरेट 139260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा। अहमदाबाद और भोपाल में 24 कैरेट सोना 139310 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि लखनऊ और चंडीगढ़ में भी भाव दिल्ली के बराबर दर्ज किए गए।

अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल रहा सपोर्ट
ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों को मजबूत समर्थन मिल रहा है। दिग्गज निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स ने अनुमान जताया है कि अगले साल दिसंबर तक सोना 4900 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के कई केंद्रीय बैंक आने वाले समय में भी सोने की खरीद जारी रख सकते हैं, जिससे कीमतों में आगे और मजबूती देखने को मिल सकती है।
चांदी ने भी दिखाया दम, निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। आज चांदी का भाव बढ़कर 234100 रुपये प्रति किलो पहुंच गया। इससे एक दिन पहले इंदौर के सराफा बाजार में चांदी 1000 रुपये चढ़कर 221000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का हाजिर भाव 72.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच चुका है।
एक साल में चांदी ने दिया बड़ा रिटर्न
इस साल चांदी ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। विदेशी बाजारों में चांदी की कीमत करीब 151 प्रतिशत बढ़ी है, जबकि घरेलू बाजार में इसमें 153 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई है। लगातार बढ़ती कीमतों के चलते आने वाले समय में कीमती धातुओं को लेकर निवेशकों की दिलचस्पी और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।






