National

माननीयों ने की थी जाति विशेष की बैठक, भाजपा अध्यक्ष ने दी हिदायत, कहा…भविष्य में ऐसा न हो

प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा-प्रदेश के अंदर विपक्ष की जाति आधारित राजनीति का अंत हो रहा है, भाजपा के जनप्रतिनिधियों का ऐसे नकारात्मक नैरेटिव से बचना चाहिए, जाति आधारित गतिविधि दोहराने पर होगी कार्रवाई

लखनऊ, 26 दिसंबर 2025:

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों को साफ शब्दों में आगाह किया है कि वे किसी भी तरह की नकारात्मक या जातिवादी राजनीति का हिस्सा न बनें। मीडिया में प्रसारित एक कथित खबर को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा में इस तरह की गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मीडिया में एक समाचार सामने आया था, जिसमें विधानसभा सत्र के दौरान कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा जाति विशेष से जुड़ी बैठक और भोज आयोजित किए जाने की बात कही गई थी। इस मामले में संबंधित जनप्रतिनिधियों से बातचीत की गई है और उन्हें स्पष्ट रूप से समझा दिया गया है कि इस तरह की कोई भी गतिविधि भाजपा के संविधान, आदर्शों और परंपराओं के अनुरूप नहीं है।

पंकज चौधरी ने कहा कि भाजपा एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जो सिद्धांतों और विचारधारा पर चलती है। पार्टी और उसके कार्यकर्ता परिवार, वर्ग या जाति के आधार पर राजनीति करने में विश्वास नहीं करते हैं। ऐसी गतिविधियां समाज में गलत संदेश देती हैं और पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा इस तरह की गतिविधियों को दोहराया गया, तो उसे पार्टी के संविधान के अनुसार अनुशासनहीनता माना जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा विविधताओं वाले लोकतंत्र में सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी राजनीति को आगे बढ़ा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास और राष्ट्रवाद की राजनीति ने प्रदेश में विपक्ष की जाति आधारित राजनीति की जमीन कमजोर कर दी है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा ने विकास और सुशासन के मॉडल से जाति की राजनीति करने वाली पार्टियों को पराजित किया है। बदलते राजनीतिक हालात में सपा, बसपा और कांग्रेस जैसी पार्टियां हताश होकर भाजपा के खिलाफ बेबुनियाद नैरेटिव गढ़ रही हैं। अंत में कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधि पार्टी की मर्यादा और अनुशासन में रहकर काम करें और इस तरह के नकारात्मक प्रचार से खुद को दूर रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button