एमएम खान
मोहनलालगंज (लखनऊ), 27 दिसंबर 2025:
राजधानी लखनऊ की विधानसभा क्षेत्र 176 मोहनलालगंज के सेक्टर समेसी और मीरखनगर में शनिवार को समाजवादी पार्टी से जुड़े बीएलओ-2 के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य बूथ लेवल अधिकारियों के सहयोग से मतदाता सूची से संबंधित मैपिंग कार्य को शीघ्र पूरा कराने के लिए प्रेरित करना रहा।
बैठक में मोहनलालगंज सांसद आर. के. चौधरी, पूर्व सपा विधायक अम्बरीश सिंह पुष्कर, सपा अधिवक्ता सभा के नेता श्रवण कुमार यादव, विधानसभा अध्यक्ष उमा शंकर वर्मा, विजय यादव सहित संबंधित सेक्टर व बूथ अध्यक्ष तथा बीएलओ-2 मौजूद रहे। सभी वक्ताओं ने निर्वाचन से जुड़े कार्यों को समयबद्ध, पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न कराने पर जोर देते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

बैठक के दौरान बीएलओ-2 को मैपिंग कार्य की महत्ता से अवगत कराते हुए इसे प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा करने की अपील की गई। इसके साथ ही बूथ स्तर पर आ रही व्यावहारिक समस्याओं और उनके समाधान को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक अम्बरीश सिंह पुष्कर ने दोनों सेक्टरों के विभिन्न बूथों का भ्रमण कर जमीनी स्तर पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं बूथ पदाधिकारियों से संवाद करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करने पर बल दिया।






