Lucknow City

कुकरैल वन क्षेत्र बनेगा ईको टूरिज्म का सेंटर… प्रकृति के बीच घूमने और सुकून का मिलेगा मौका

दो करोड़ की लागत से नेचर वॉक, बांस की हट, बच्चों का पार्क, कैफेटेरिया और पार्किंग जैसी सुविधाएं जल्द होंगी शुरू

लखनऊ, 27 दिसंबर 2025:

राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर स्थित कुकरैल वन क्षेत्र को अब पर्यटन का नया केंद्र बनाया जा रहा है। यहां एक तरफ जहां वन और पर्यटन विभाग की ओर से कुकरैल नाइट सफारी का काम चल रहा है, वहीं दूसरी ओर यूपी ईको टूरिज्म बोर्ड नाइट सफारी के आसपास के इलाकों में पर्यटकों की सहूलियत के लिए जरूरी इंतजाम कर रहा है।

बच्चों और परिवारों के लिए खास इंतजाम

यूपी ईको टूरिज्म बोर्ड की ओर से कुकरैल वन क्षेत्र में चिल्ड्रेन पार्क, प्ले स्टेशन और ओपन जिम का निर्माण कराया जा रहा है। यहां बच्चों के लिए झूले, एडवेंचर गेम्स और खेलने की अलग-अलग सुविधाएं होंगी, ताकि परिवार के साथ आने वाले लोग पूरा दिन आनंद से बिता सकें।

प्रकृति के करीब ले जाएगी नेचर वॉक ट्रेल

पर्यटकों को प्राकृतिक माहौल का अहसास कराने के लिए यहां नेचर वॉक ट्रेल बनाई जा रही है। इस ट्रेल के जरिए लोग कुकरैल नदी के आसपास घूमते हुए पेड़-पौधों, पक्षियों और हरियाली को नजदीक से देख सकेंगे। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए बांस से बनी गोल हट भी तैयार की जा रही हैं, जहां बैठकर लोग सुकून के पल बिता सकेंगे।

कैफेटेरिया और पार्किंग की सुविधा होगी उपलब्ध

पर्यटकों की सहूलियत के लिए वन क्षेत्र में कैफेटेरिया, शौचालय और पार्किंग का भी निर्माण कराया जा रहा है, जिससे लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।
यूपी ईको टूरिज्म बोर्ड के एडिशनल डायरेक्टर पुष्प कुमार ने बताया कि बोर्ड करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से इन सभी पर्यटन सुविधाओं का विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये सुविधाएं कुकरैल के मगरमच्छ, घड़ियाल और कछुआ अभ्यारण्य के साथ-साथ नाइट सफारी में आने वाले पर्यटकों के अनुभव को और बेहतर बनाएंगी।

नए साल में पर्यटकों को मिलेगा फायदा

अधिकारियों के मुताबिक निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। नए साल की शुरुआती महीनों में कुकरैल वन क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को इन सभी सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा। इन प्रयासों से जहां एक ओर ईको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button