Lucknow CityNational

हर घर को काम, हर गांव का विकास : G RAM G के फायदे बताने के लिए अब गांव-गांव चौपाल

सरकारी कार्यालयों, सभागारों, ग्राम पंचायत भवनों और ग्राम सभा स्थलों पर लगेंगे पोस्टर, योजना के जरिए रोजगार, प्रशिक्षण और आजीविका के अवसर देने की पहल, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में साबित होगा बड़ा कदम

लखनऊ, 28 दिसंबर 2025:

यूपी में रोजगार को लेकर सरकार अब तेजी से जमीन पर काम करती दिखाई दे रही है। सीएम योगी के नेतृत्व में विकसित भारत जी राम जी योजना की शुरुआत के साथ गांव-गांव रोजगार, प्रशिक्षण और आजीविका के अवसर पहुंचाने का बड़ा मिशन शुरू हो गया है। सरकार ने ऐलान किया है कि अब लक्ष्य सिर्फ योजनाएं बनाने का नहीं बल्कि हर पात्र परिवार तक काम की गारंटी पहुंचाने का है।

सीएम योगी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि विकसित भारत के विजन को सिर्फ कार्यालयों तक सीमित न रखा जाए। इसके लिए पूरे प्रदेश में एक व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें रोजगार से जुड़ी योजनाओं की जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंचाई जाएगी। चौपालों के माध्यम से गांवों में सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा जिससे लोग योजना को समझें और उसका लाभ उठा सकें।

अभियान के तहत पंचायत भवनों, सरकारी दफ्तरों, सामुदायिक केंद्रों, ग्राम सभाओं, स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर, बैनर और वाल पेंटिंग से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भी योजना से जुड़े लोगो और संदेश लगाए जाएंगे जिससे सूचना किसी भी व्यक्ति की पहुंच से बाहर न रहे। सरकार का दावा है कि इस कदम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नया जोश आएगा और रोजगार की राह आसान होगी।

इस पहल के केंद्र में रोजगार एवं आजीविका गारंटी अधिनियम (VB-G RAM G) है। इसके जरिए सरकार हर हाथ को काम देने की गारंटी सुनिश्चित करने की दिशा में बढ़ रही है। चौपालों में अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच होने वाला संवाद न केवल रोजगार दिलाने में मदद करेगा बल्कि जनभागीदारी से नीतियां भी और बेहतर होंगी। ग्रामीण अपनी जरूरतों और सुझावों को सीधे प्रशासन तक पहुंचा सकेंगे। https://thehohalla.com/a-new-era-of-development-sung-in-tune-paili-paili-bar-unveiled/

सीएम योगी का कहना है कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब गांव आत्मनिर्भर होंगे और हर व्यक्ति को आजीविका के साधन मिलेंगे। यही सोच इस पूरे अभियान की आधारशिला है। सरकार का मानना है कि इस योजना से न सिर्फ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक मजबूती भी आएगी, जो आत्मनिर्भर भारत के सपने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। इस योजना के जमीनी स्तर पर उतरने से प्रदेश के गांवों में रोजगार की नई क्रांति देखने को मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button