बिजनेस डेस्क, 29 दिसंबर 2025:
भारतीय शेयर बाजार ने आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त देखने को मिली। हालांकि शुरुआत में तेजी सीमित रही, लेकिन बाद में एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीदारी से बाजार की चाल मजबूत होती चली गई।
सेंसेक्स निफ्टी में आई धीरे-धीरे मजबूती
शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 22.24 अंक की बढ़त के साथ 85,063.69 पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 16 अंक चढ़कर 26,058.30 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। कुछ समय बाद बाजार में तेजी और मजबूत हुई, जिसके चलते सेंसेक्स 105.17 अंक उछलकर 85,140.33 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 35 अंक की बढ़त के साथ 26,080.45 पर कारोबार कर रहा था। Nifity on RBI Liquidity
इन शेयरों ने दिखाया दम
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में टाटा स्टील, इटरनल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोटक महिंद्रा बैंक, ट्रेंट और मारुति के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व और एक्सिस बैंक के शेयरों पर दबाव बना रहा और ये पिछड़ने वालों की सूची में शामिल रहे।
एशियाई बाजारों से मिला मिला-जुला संकेत
एशियाई बाजारों की बात करें तो दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। वहीं जापान का निक्केई 225 सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार लगभग सपाट बंद हुए थे। https://thehohalla.com/stock-market-rebounds-after-3-day-fall-sensex-nifty-rise/
निवेशकों की चाल और कच्चे तेल की स्थिति
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 317.56 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,772.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत 1.04 प्रतिशत बढ़कर 61.27 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई। शुक्रवार को सेंसेक्स 367.25 अंक गिरकर 85,041.45 पर और निफ्टी 99.80 अंक टूटकर 26,042.30 पर बंद हुआ था।






