अयोध्या, 29 दिसंबर 2025:
रामनगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पाटोत्सव और प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम को लेकर मंदिर परिसर में वैदिक अनुष्ठान रूप से चल रहे हैं। इसी क्रम में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए प्रभु श्रीराम के उत्सव विग्रह की भव्य पालकी यात्रा मंदिर परिसर में निकाली गई।
सुबह से ही यज्ञशाला में पूजा-अर्चना के साथ धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुए। वास्तु पूजा के बाद गणहोम, तत्त्वकलश, तत्त्वहोम और सुदर्शन होम सहित कई वैदिक कर्मकांड संपन्न कराए गए। पालकी यात्रा के दौरान पूरा मंदिर परिसर भक्ति, श्रद्धा और जयघोष से गूंज उठा। श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। यह पांच दिवसीय महोत्सव देश के विद्वान आचार्यों द्वारा जगद्गुरु मध्वाचार्य के निर्देशन में संपन्न कराया जा रहा है।

31 दिसंबर को प्रतिष्ठा द्वादशी के मुख्य आयोजन में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य यजमान के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर स्थित सप्त उप-मंदिरों में से माता अन्नपूर्णा मंदिर पर रक्षा मंत्री द्वारा ध्वज फहराया जाएगा।
इस उत्सव को लेकर रामनगरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अयोध्या की सुरक्षा में अब एटीएस और एसटीएफ की टीमें तैनात की गई हैं।
राम मंदिर परिसर में एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया गया है। भीड़ प्रबंधन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों पर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा और क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था की गई है।







