Lucknow City

बंटी ने की घातक गेंदबाजी व शिवा ने ताबड़तोड़ बटोरे रन…पीसीएम टीम सेमीफाइनल में

डॉ. पीसी मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट में पीसीएम कोचिंग ने लीग और क्वार्टर फाइनल दोनों मुकाबले जीते

एमएम खान

मोहनलालगंज (लखनऊ), 29 दिसंबर 2025:

निगोहां के एसएन टी मैदान में चल रहे डॉ. पीसी मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले गए। इनमें एक लीग मैच और एक क्वार्टर फाइनल शामिल रहा। दोनों ही मैचों में पीसीएम कोचिंग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जगह बना ली।

लीग मैच पीसीएम कोचिंग भगवानपुर और उन्नाव की मौरावां इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पीसीएम टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में छक्कों और चौकों की मदद से 130 रन बनाए। टीम में नेपाल, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और राजस्थान के खिलाड़ी शामिल थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मौरावां इलेवन की टीम नेपाल से आए गेंदबाज बंटी बड़वाल की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और 25 रन से मुकाबला हार गई। इस मैच में मध्यप्रदेश से आए खिलाड़ी शिवा ने 17 गेंदों पर 42 रन की तेज पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

WhatsApp Image 2025-12-29 at 2.17.18 PM

इसके बाद खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल में पीसीएम कोचिंग और द क्लासिक टीम के बीच 15 ओवरों का मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पीसीएम टीम ने शिवा की दमदार बल्लेबाजी के दम पर 137 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी द क्लासिक की टीम पीसीएम की सधी हुई फील्डिंग और बंटी बड़वाल की गेंदबाजी के आगे संघर्ष करती नजर आई और 13 ओवरों में 86 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ पीसीएम कोचिंग की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई।

क्वार्टर फाइनल मैच में मंडेला ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने 28 रन बनाए और 4 विकेट भी झटके। इसी प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच के दौरान सपा के प्रदेश सचिव अमर पाल सिंह, कृष्णनगर के पूर्व पार्षद अंकित मिश्रा, गुंजन मिश्रा, मोहित मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और प्रशंसक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button