प्रमोद पासी
उन्नाव, 29 दिसंबर 2025:
उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। हैदराबाद कुरसठ रोड के किनारे युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
मृतक की पहचान औरास थाना क्षेत्र के बरादेव गांव निवासी 32 वर्षीय सुधीर पुत्र राम लखन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार सुधीर के सिर में गोली मारी गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव के पास उसकी अपाचे बाइक पड़ी मिली, जबकि सिर पर हेलमेट लगा हुआ था।

घटनास्थल देखते हुए पुलिस इस मामले को प्रथम दृष्टया सुनियोजित हत्या मान रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गोली बेहद करीब से मारी गई थी। इससे यह आशंका मजबूत होती है कि युवक की हत्या जानबूझकर की गई। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस अधिकारी मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इसके साथ ही मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी निकाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना से पहले वह किन लोगों के संपर्क में था। इस बात की भी जांच कर रही है कि हत्या इसी जगह पर की गई या फिर कहीं और वारदात को अंजाम देकर शव यहां फेंका गया।






