Barabanki City

लेप्रोसी मिशन हॉस्पिटल को सौंपा हाईटेक ऑपरेशन थिएटर…मिलेगी बेहतर सर्जरी की सुविधा

उत्तर प्रदेश की राज्य कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. जया देहलवी ने किया शुभारंभ, न्यू इंडिया एश्योरेंस के सीएसआर सहयोग से कुष्ठ रोगियों और जरूरतमंदों को मिलेगी आधुनिक इलाज की सुविधा

बाराबंकी, 30 दिसंबर 2025:

बाराबंकी स्थित दी लेप्रोसी मिशन अस्पताल में नए और अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर परिसर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश की राज्य कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. जया देहलवी ने किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल को अब जटिल कुष्ठ मामलों और विकलांगता से जुड़े इलाज के लिए क्षेत्रीय रेफरल केंद्र के रूप में भी विकसित किया जाएगा, जिससे बड़े शहरों के अस्पतालों पर दबाव कम होगा।

उद्घाटन के दौरान डॉ. जया देहलवी ने कहा कि यह ऑपरेशन थिएटर उत्तर प्रदेश में कुष्ठ उन्मूलन के प्रयासों को नई दिशा देगा और शून्य विकलांगता व भेदभाव मुक्त समाज की ओर मजबूत कदम है। इस सुविधा का असर इलाज तक सीमित नहीं रहेगा। सर्जरी के बाद मरीज फिर से काम करने लायक बन सकेंगे, जिससे उनकी आजीविका बेहतर होगी और वे आत्मनिर्भर बन पाएंगे। उन्होंने मरीजों से संवाद कर उनका हाल भी जाना। Chnages In UP Govt Schools 

नया ऑपरेशन थिएटर द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के सीएसआर सहयोग से तैयार किया गया है। उप महाप्रबंधक गुरिंदर सिंह ने कहा कि कंपनी का मानना है कि अच्छी स्वास्थ्य सुविधा हर व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए और यह परियोजना उसी सोच का नतीजा है। अस्पताल में अब कुष्ठ रोग से जुड़ी पुनर्निर्माण सर्जरी, आंखों की सर्जरी और सामान्य ऑपरेशन किए जा सकेंगे। क्लॉ हैंड, फुट ड्रॉप और पलकों के न बंद होने जैसी समस्याओं का इलाज यहीं संभव होगा। इससे पुराने घाव, आंखों की रोशनी जाने और स्थायी विकलांगता जैसी परेशानियों को रोका जा सकेगा।

WhatsApp Image 2025-12-30 at 10.32.26 AM

अस्पताल अधीक्षक डॉ. टिमोथी मैक्सिमस ने कहा कि यह दिन अस्पताल के लिए बेहद खास है, क्योंकि अब मरीजों को एक ही जगह पर आधुनिक और बेहतर इलाज मिलेगा। कुष्ठ रोगियों में आंखों की समस्याएं आम होती हैं। नए ऑपरेशन थिएटर में मोतियाबिंद और पलकों से जुड़ी सर्जरी की सुविधा भी शुरू हो गई है। इसके साथ ही हर्निया, एपेंडिसाइटिस और हाइड्रोसील जैसे सामान्य ऑपरेशन भी अस्पताल में ही किए जाएंगे, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत मिलेगी। इस मौके पर बाराबंकी के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button