Lucknow City

लखनऊ में दर्जनों भेड़ों की मौत का मामला : सरकार ने लिया संज्ञान, आर्थिक मदद व जांच के आदेश

हरदोई रोड इलाके में राष्ट्र प्रेरणा स्थल से कुछ दूर घैला के पास कल हुई थी भेड़ों की मौत, बीमार भेड़ों का कराया गया इलाज, पालने वाले को हुआ लाखों का नुकसान

लखनऊ, 30 दिसंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के हरदोई रोड इलाके में बसंतकुंज योजना में नवनिर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल से कुछ दूर घैला के पास सोमवार को दर्जनों भेड़ों की मौत का मामला तूल पकड़ रहा है। इसकी गूंज शासन तक पहुंची है। सीएम योगी ने इसका संज्ञान लेते हुए भेड़ पालक को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। इसके साथ ही मामले की जांच कराई जा रही है।

भेड़ों की मौत की सूचना पर सोमवार को पशु चिकित्सा अधिकारी की टीम मौके पर पहुंची थी। टीम ने बीमार भेड़ों का इलाज किया। मौत की वजह का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम कराया गया। मृत भेड़ों का विसरा भी जांच के लिए भेजा जाएगा। बताया गया कि फतेहपुर के ढकौली मदरिया निवासी शिवरतन पाल व परिवार के अन्य लोग अपनी सैकड़ों भेड़ें चराने के लिए रविवार को प्रेरणा स्थल की पार्किंग के पास पहुंचे थे।

शाम को उन्हें घैला पुल के किनारे लाकर रुक गए। रात में परिवार का प्रदीप भेड़ों को देखने गया। उसने कई भेड़ों के मरने की सूचना शिवरतन को दी। इस पर शिवरतन अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। भेड़ों को कुछ दवाइयां खिलाईं लेकिन भेड़ों की हालत में सुधार नहीं दिखा। देखते ही देखते करीब 150 भेड़ें गंभीर हालत में पहुंच गईं। बाद में इनमें से छह दर्जन से अधिक ने दम तोड़ दिया।

सूचना मिलने पर सोमवार को पुलिस और प्रशासन के अधिकारी वहां पहुंचे और पशु चिकित्सक बुलाए गए। चिकित्सकों ने बीमार भेड़ों का उपचार शुरू किया। मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम कराया गया। इस बीच यह भी कहा गया कि गत दिनों राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण समारोह के दौरान लंच पैकेटों का बचा खाना वहां फेंका गया था। वही खाने से भेड़ों को फूड प्वाइजनिंग हुई। फिलहाल प्रशासन की टीम मौके पर बनाए हुए है। बीमार भेड़ों का इलाज कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button