Lucknow City

बुद्धेश्वर में जलभराव से जनजीवन प्रभावित… विभागों की खींचतान में संकट गहराया, लोगों में रोष

पिंक सिटी कॉलोनी में मेन रोड पर समस्या से चौपट हुआ कारोबार, कहा अवैध डेयरियों का गोबर नालों में जाने से खराब हुए हालात

पंकज

काकोरी (लखनऊ), 30 दिसंबर 2025:

राजधानी लखनऊ स्थित बुद्धेश्वर क्षेत्र की पिंक सिटी कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर बीते कई दिनों से जलभराव की समस्या बनी हुई है। सड़क पर गंदा पानी भर जाने से स्थानीय लोगों और व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि कॉलोनी के आसपास अवैध रूप से संचालित डेयरियों का गोबर सीधे नालों में बहाया जा रहा है। इससे नाले पूरी तरह जाम हो गए हैं और गंदा पानी सड़क पर फैल गया है। जलभराव के कारण बदबू फैल रही है और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।

WhatsApp Image 2025-12-30 at 6.27.42 PM

लगातार जलभराव के चलते कई दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद करनी पड़ी हैं। व्यापारियों का कहना है कि कारोबार ठप हो गया है, जबकि बिजली का बिल और किराया देना मुश्किल हो गया है। सड़क पर पानी भरा होने से ग्राहक भी दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर निगम में शिकायत की, लेकिन वहां से स्वास्थ्य विभाग भेज दिया गया। जब स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया गया तो उन्होंने कार्रवाई की जिम्मेदारी नगर निगम पर डाल दी। दो विभागों के बीच जिम्मेदारी तय न होने से बीते करीब दो महीने से समस्या जस की तस बनी हुई है।

WhatsApp Image 2025-12-30 at 6.27.43 PM

पिंक सिटी कॉलोनी के दुकानदार और निवासी राहुल राजपूत, दिनेश कनौजिया, रोहित कनौजिया, उदय सिंह, सतीश कुमार गुप्ता, हिमांशु सिंह, अनुराग, आदित्य, जय भोले, अंशुमन, रियाज, राजेश, संदीप पटेल, श्याम सिंह, सूफियान और अर्सलान सहित कई लोगों ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि जलभराव अब जानलेवा समस्या बनता जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

फिलहाल नाराज लोगों ने नगर निगम से अवैध डेयरियों पर कार्रवाई करने, नालों की सफाई कराने और जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button