Entertainment

शाहरुख खान की बेटी से लेकर गोविंदा के बेटे तक, साल 2026 में बड़े पर्दे पर इन नए सितारों की होगी एंट्री

नया साल बॉलीवुड में नए चेहरों के लिए खास रहने वाला है, जहां सुहाना खान, सिमर भाटिया, यशवर्धन आहूजा और मेधा राणा जैसे कलाकार बड़े पर्दे पर डेब्यू कर दर्शकों के सामने अपनी पहचान बनाने की कोशिश करेंगे

मनोरंजन डेस्क, 1 जनवरी 2026:

साल 2026 बॉलीवुड के लिए नए कलाकारों के आगमन का साल साबित होने वाला है। इस साल कई ऐसे चेहरे बड़े पर्दे पर नजर आएंगे, जिनका फिल्मी दुनिया से पहले से गहरा नाता रहा है। इनमें नामी सितारों की संतानें भी शामिल हैं। साल 2025 में राशा थडानी, जुनैद खान और खुशी कपूर जैसे कलाकारों ने बड़े पर्दे पर कदम रखा था, और अब 2026 में यह सिलसिला और आगे बढ़ने वाला है।

सुहाना खान से होगी खास शुरुआत

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान 2026 में अपनी पहली थिएटर रिलीज के साथ दर्शकों के सामने होंगी। वह अपने पिता शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगी। इस फिल्म के 2026 में रिलीज होने की संभावना है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है। इससे पहले सुहाना खान ने साल 2023 में ओटीटी फिल्म ‘द आर्जीच’ के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।

स्टार कनेक्शन के साथ नए नाम

गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा भी 2026 में बड़े पर्दे पर कदम रख सकते हैं। बताया जा रहा है कि वह एक रोमांटिक फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसका निर्देशन साउथ के निर्देशक साई राजेश कर रहे हैं। अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया फिल्म ‘इक्कीस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में वह अगस्त्य नंदा के साथ नजर आईं। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1 जनवरी 2026 यानी आज रिलीज हो गई है, जिसमें दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र भी हैं।

बॉर्डर 2 से मेधा राणा की एंट्री

अभिनेत्री मेधा राणा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के जरिए बड़े पर्दे पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में वह वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। इससे पहले मेधा राणा वेब सीरीज ‘लंदन फाइल्स’ में दिखाई दे चुकी हैं, जिसमें अर्जुन रामपाल और पूरब कोहली अहम भूमिकाओं में थे। अब 2026 में मेधा बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाने की तैयारी में हैं। कुल मिलाकर, साल 2026 बॉलीवुड में नए चेहरों, नई उम्मीदों और नई कहानियों का साल बनने जा रहा है, जहां दर्शकों को कई उभरते कलाकारों का अभिनय देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button