कंगना ने अपनी फिल्म इमरजेंसी का पहला गाना कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर ‘सिंहासन खाली करो’ के बोल से रिलीज किया है। ये गाना देशभक्ति और संघर्ष की भावना को दर्शाता है।
‘सिंहासन खाली करो’ गाने की बात करें तो यह फिल्म की थीम के अनुसार ही है, जिसमें देश के इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय को दर्शाया गया है। गाने के बोल में एक तरफ जहां आजादी के लिए संघर्ष की भावना झलकती है, वहीं दूसरी ओर इसमें सत्ता के खिलाफ उठ खड़े होने का संदेश भी छिपा हुआ है।
सिंहासन खाली करो को उदित नारायण, नक्श अजीज और नकुल अभ्यंकर ने गाया है। वहीं, मनोज मुंतशिर ने लिरिक्स लिखे हैं।हालांकि यह रामधारी सिंह दिनकर के द्वारा लिखा एक कविता है । जिसे फिल्म में गाने की शक्ल दी गई है। यह फिल्म विवादों में घिरी रही है और अब सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है . फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार कंगना ने खुद निभाया है. देखना होगा कि यह फिल्म दर्शकों को कैसी लगती है .