राज किशोर तिवारी
देहरादून, 5 जनवरी 2026:
पांच दिन के कार्य सप्ताह (फाइव डे वर्किंग) की मांग को लेकर बैंक कर्मियों का आंदोलन तेज होता जा रहा है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस इंडिया के आह्वान पर सोमवार को देहरादून में विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ रोष जताया।
राजपुर रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा के सामने बैंक कर्मियों ने धरना देकर नारेबाजी की। इस दौरान यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि बैंक कर्मचारी लंबे समय से पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग कर रहे हैं। मार्च 2024 में हस्ताक्षरित वेतन समझौते के संयुक्त नोट में इस मांग को स्वीकार भी किया जा चुका है, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
यूनियन नेताओं का कहना है कि बैंक कर्मियों पर लगातार बढ़ते कार्यभार के चलते पांच दिवसीय कार्य सप्ताह समय की आवश्यकता बन चुका है। इसके बावजूद सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं होने से बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों में गहरा आक्रोश है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस मांग पर निर्णय नहीं लिया गया तो बैंक कर्मी आम हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
धरना-प्रदर्शन में यूनियन के देहरादून यूनिट संयोजक इंद्र सिंह, हेमंत मल्होत्रा, राजन पुंडीर, अनिल विष्ट, एस.एस. रजवार, भूपेंद्र रावत, विनय शर्मा, गरिमा शर्मा, आकांक्षा गौड, सी.के. जोशी, नैन सिंह राणा, अनिल जैन सहित अन्य बैंक कर्मी मौजूद रहे।






