Entertainment

राजनीति के बाद कंगना रनौत की बड़े पर्दे पर वापसी, फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ की शुरू की शूटिंग

कंगना रनौत ने फिल्मी दुनिया में वापसी करते हुए 'भारत भाग्य विधाता' की शूटिंग शुरू की है। इसके साथ ही वह हॉलीवुड की हॉरर ड्रामा फिल्म 'ब्लेस्ड बी द ईविल' में भी डेब्यू करने जा रही हैं

मनोरंजन डेस्क, 6 जनवरी 2026:

मशहूर अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने लंबे समय के बाद फिल्मी दुनिया में वापसी कर दी है। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘भारत भाग्य विधाता’ की शूटिंग का पहला दिन शुरू किया। कंगना ने सेट से साझा किए गए वीडियो में कहा कि मणिकर्णिका फिल्म्स के सेट पर लौटकर उन्हें बेहद अच्छा लग रहा है।

कंगना ने सितंबर 2024 में फिल्म भारत भाग्य विधाता की घोषणा की थी। यह फिल्म आम जनता की असाधारण उपलब्धियों की कहानी पेश करेगी, जिसमें कंगना लीड रोल में हैं। फिल्म के लेखक और निर्देशक दोनों ही मनोज तपाड़िया हैं। इसे कंगना के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका के बैनर तले बनाया जा रहा है, बबिता अशिवाल और आदि शर्मा इसके प्रोड्यूसर हैं।

कंगना की पिछली फिल्म इमरजेंसी जनवरी 2025 में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। अब भारत भाग्य विधाता उनके लिए पहला बड़ा प्रोजेक्ट होगा, जो फिल्म इंडस्ट्री में उनके करियर को फिर से मजबूत करने का मौका देगा। इसके अलावा उनके पास तनु वेड्स मनू 3 और सीताः द इन्कार्नेशन जैसी फिल्में भी हैं।

WhatsApp Image 2026-01-06 at 1.59.21 PM

लोकसभा चुनाव से पहले कंगना ने कहा था कि यदि वह जीत जाती हैं तो फिल्मों में काम करना बंद कर देंगी। हालांकि चुनाव जीतने के बाद उन्होंने यह बयान पलट दिया। अब भारत भाग्य विधाता उनके कमबैक का पहला मौका है और दर्शक उत्सुक हैं कि फिल्म इमरजेंसी के बाद कंगना का रिवाइवल कैसा होगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रनौत जल्द ही हॉलीवुड में अपने करियर की नई शुरुआत करने जा रही हैं। वह अंतरराष्ट्रीय हॉरर ड्रामा फिल्म ब्लेस्ड बी द ईविल में मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ हॉलीवुड के टायलर पोसी और स्कारलेट रोज स्टैलोन भी शामिल हैं। अनुराग रुद्र द्वारा निर्देशित इस कहानी में एक दंपती निजी त्रासदी के बाद रहस्यमयी फार्महाउस में नई जिंदगी की शुरुआत करने की कोशिश करता है।

WhatsApp Image 2026-01-06 at 1.59.22 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button