National

कंपकंपाती ठंड में लगा जनता दर्शन…अलाव से ज्यादा सीएम के भरोसे से मिली राहत

कोहरे व सर्दी के बीच कई जिलों से पहुंचे फरियादी, सीएम ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश, सीएम ने कहा-सरकार का लक्ष्य है कि आमजन को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से न्याय मिले

गोरखपुर, 8 जनवरी 2026:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। कंपकंपा देने वाली ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। ठंड से राहत के लिए परिसर में अलाव और ब्लोअर की व्यवस्था की गई थी।

WhatsApp Image 2026-01-08 at 10.48.41 AM

समस्याओं के बदले समाधान का भरोसा पाकर फरियादी सफर की तकलीफें भूल गए। मुख्यमंत्री ने हर व्यक्ति की शिकायत को गंभीरता से सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएम योगी आदित्यनाथ एक के बाद एक कुर्सी पर बैठे फरियादियों के पास गए। उन्होंने ठहरकर शिकायती पत्र लिया, उनसे संवाद किया और संबंधित अफसरों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान वो बच्चों को चॉकलेट देना नहीं भूले।

WhatsApp Image 2026-01-08 at 10.48.40 AM

मुख्यमंत्री ने सभी मामलों में संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं के शीघ्र और प्रभावी निराकरण के निर्देश दिए, ताकि लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। सीएम ने कहा कि सेवा, सुरक्षा और सुशासन के साथ नए उत्तर प्रदेश में ‘रामराज्य’ की पावन अवधारणा साकार हो रही है। सरकार का लक्ष्य है कि आमजन को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से न्याय मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button