Hardoi City

कैंसर से जंग ने छीना जीने का हौसला…महिला समेत दो लोगों ने की खुदकुशी

आर्थिक तंगी और लंबा इलाज बना वजह, एक नए गमछे से लगाई फांसी, महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी

हरदोई, 8 जनवरी 2026:

हरदोई जिले में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे दो लोगों ने जिंदगी से हार मान ली। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई इन घटनाओं ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। दोनों ही मामलों में बीमारी, महंगा इलाज और बढ़ती परेशानियों को खुदकुशी की बड़ी वजह माना जा रहा है।

पहली घटना हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के सूरजूपुर गांव की है। गांव के बाहर एक झोपड़ी में गुरुवार को जगदीश का शव गमछे के सहारे लटका मिला। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। परिजनों के मुताबिक जगदीश कई सालों से कैंसर से पीड़ित थे। इलाज में लाखों रुपये खर्च हो चुके थे। आर्थिक हालत कमजोर होने की वजह से आगे इलाज कराना मुश्किल हो गया था। इसी तनाव और मजबूरी के चलते उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी।

जगदीश अपने पीछे पत्नी राजवती, एक बेटा और तीन बेटियां छोड़ गए हैं। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दूसरी घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के गुलामऊ गांव के पास लखनऊ-दिल्ली रेलमार्ग पर हुई। यहां अर्चना सिंह उम्र करीब 48 वर्ष ने ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी कर ली। वह कैंसर से पीड़ित थीं और लखनऊ मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा था। परिजनों का कहना है कि अर्चना बीते कुछ समय से काफी परेशान रहने लगी थीं। बुधवार दोपहर वह बिना कुछ बताए घर से निकल गईं। कुछ देर बाद जोधपुर-कामाख्या एक्सप्रेस के सामने आकर उन्होंने अपनी जान दे दी। अर्चना अपने पीछे पति वंश पाल सिंह और दो बेटे सुमित व अभिषेक को छोड़ गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button