Lucknow CityNational

कांग्रेस : मिशन 2026 को लेकर महाबैठक में जुटे दिग्गज…सरकार विरोधी आंदोलन की बनी रणनीति

आगामी पंचायत और एमएलसी चुनावों को देखते हुए संगठन को जमीनी स्तर पर सक्रिय करने और रमाबाई मैदान में महारैली आयोजित करने की रूपरेखा भी बनी

लखनऊ, 9 जनवरी 2026:

उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आगामी राजनीतिक चुनौतियों और संगठन को मजबूत करने के मकसद से एक अहम बैठक हुई। इसे महाबैठक कहा गया, इसकी शुरुआत महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गई। मिशन 2026 को ध्यान में रखते हुए नेताओं ने प्रदेश की राजनीति को नई दिशा देने के लिए पांच सूत्रीय संकल्प पारित किए।

बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने की। उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस अब सड़क से लेकर पंचायत स्तर तक सरकार विरोधी आंदोलनों को तेज करेगी। बैठक में संविधान संवाद महापंचायत के जरिए संवैधानिक मूल्यों की रक्षा, मनरेगा बचाओ संग्राम के माध्यम से ग्रामीण रोजगार के मुद्दे, और कांग्रेस के 140 साल के इतिहास व बलिदान की गाथा को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। thehohalla news 

आगामी पंचायत और एमएलसी चुनावों को देखते हुए संगठन को जमीनी स्तर पर सक्रिय करने और लखनऊ के रमाबाई मैदान में एक बड़ी महारैली आयोजित करने की रूपरेखा भी तय की गई। इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी और प्रदेश के प्रमुख नेता शामिल हुए। इनमें राष्ट्रीय सचिव दीपक गुर्जर, नरेंद्र नरवाल, विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और सांसद इमरान मसूद मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2026-01-09 at 5.33.04 PM

बैठक में साफ किया गया कि आने वाले समय में कांग्रेस का मुख्य फोकस गांव, किसान, मजदूर और पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर रहेगा। नेताओं ने कहा कि संविधान की रक्षा, किसानों के हक और रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर पार्टी जनता के बीच जाएगी और सरकार से जवाब मांगेगी। युवा कांग्रेस और छात्र संगठन से जुड़े नेताओं ने भी संगठन को गांव-गांव तक सक्रिय करने की बात कही।

रणनीतिक चर्चा में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा, प्रयागराज सांसद उज्ज्वल रमण सिंह और बाराबंकी सांसद तनुज पुनिया ने भी अपने सुझाव दिए। Exclusive UP News

इसके अलावा विवेक बंसल, अनिल यादव, आलम तौकीर, दानिश अली, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता चौधरी, दीपक सिंह, संजय कपूर और भगवती प्रसाद चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने आगामी आंदोलनों को मजबूती देने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button