Raebareli City

रायबरेली में प्रभारी मंत्री ने बांटीं सिलाई मशीनें, बोले… कारीगरों की आत्मनिर्भरता से बनेगा विकसित भारत

राकेश सचान ने विकसित भारत जी राम जी योजना की विशेषताओं के बारे बताया, कहा- यह योजना वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी

विजय पटेल

रायबरेली, 10 जनवरी 2026:

यूपी के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद के प्रभारी राकेश सचान शनिवार को रायबरेली के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त 10 लाभार्थियों को सिलाई मशीनें वितरित कीं। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने लाभार्थियों से बात भी की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य पारंपरिक कारीगरों और श्रमिकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम के बाद जिला पंचायत सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रभारी मंत्री ने विकसित भारत जी राम जी योजना की विशेषताओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह योजना वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। योजना के माध्यम से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे।

WhatsApp Image 2026-01-10 at 5.42.33 PM

प्रभारी मंत्री ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत हर पात्र लाभार्थी को 125 दिनों के रोजगार की गारंटी दी गई है। उन्होंने बताया कि योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। बायोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली, सूचनाओं का साप्ताहिक एवं सार्वजनिक प्रकटीकरण तथा आईटी टूल्स के माध्यम से सतत निगरानी की व्यवस्था की गई है। इससे किसी भी प्रकार की अनियमितता पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।

उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां केवल योजनाएं बनाने तक सीमित नहीं हैं बल्कि उनका उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाना है। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समयबद्ध और निष्पक्ष तरीके से पहुंचाया जाए।
इससे पूर्व रायबरेली पहुंचने पर प्रभारी मंत्री का डीएम हर्षिता माथुर एवं एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button