Lucknow City

सीढ़ी लगाओ… कहते-कहते छत से कूदी महिला की मौत, जानिए क्या है लखनऊ में दिल दहला देने वाला ये हादसा

लखनऊ में आग की चपेट में आए फ्लैट में खुद को बचाने की कोशिश में महिला ने छत से छलांग लगा दी, सिर में चोट से उसकी मौत हो गई। दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया

लखनऊ, 12 जनवरी 2026:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अयोध्या रोड स्थित नीलगिरी चौराहा के रोहतास इन्क्लेव में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। दूसरी मंजिल पर लगी आग से बचने के लिए 45 वर्षीय महिला निदा रिजवी छत से नीचे कूद गईं। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई। इस हादसे में उनके पति सैय्यद मोहम्मद अम्मार रिजवी गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि बेटी को दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बेटा खुद ही बाहर निकलने में सफल रहा।

पुलिस के मुतााबिक आज सुबह लगभग 7 बजे निदा रिजवी बुरी नजर से बचाने के लिए इबादत करने उठीं थीं। पहली मंजिल के पीछे वाले कमरे में बने दुआ घर में उन्होंने एक मोमबत्ती जलाई। इसी दौरान जलती मोमबत्ती गिर गई और कारपेट में आग लग गई। आग तेजी से फैलते हुए पूरे फ्लैट में फैल गई, जिससे घर में धुआं भर गया और बाहर निकलने का रास्ता बंद हो गया।

WhatsApp Image 2026-01-12 at 2.56.39 PM

पड़ोसियों के अनुसार आग लगते ही निदा अपने आपको बचाने के लिए आवाज लगाती हुई छत पर पहुंचीं। नीचे धुआं ज्यादा होने के कारण वह सीढ़ियों से नहीं उतर सकीं। पड़ोसियों से सीढ़ी लगाने की गुहार लगाती रहीं। इसी दौरान आग लकड़ी के बने कमरे तक पहुंच गई और कमरा गिरने लगा। कमरे के गिरते ही निदा भी नीचे गिर पड़ीं, जिससे उनकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई।

सुबह 7:09 बजे कंट्रोल रूम को आग की सूचना मिली। मौके पर पहले दो दमकल गाड़ियां पहुंचीं, लेकिन आग तेजी से बढ़ने पर तीन और गाड़ियां बुलाई गईं। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी कमलेन्द्र कुमार सिंह और एफएसओ रामकुमार रावत के नेतृत्व में करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से फ्लैट के दरवाजे, खिड़कियां और सारा सामान जल गया, प्लास्टर तक झड़ गया।

आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मियों को एक अलमारी से 11 लाख रुपये नकद मिले, जिनमें 500 रुपये के नोटों की गड्डियां थीं। हादसे के वक्त घर में पूरा परिवार मौजूद था। बेटी जारा अमेरिका में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है और आज ही उसकी अमेरिका वापसी की फ्लाइट थी। घर में इसी को लेकर तैयारियां चल रही थीं, लेकिन उससे पहले यह दुखद हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button