बाराबंकी, 13 जनवरी 2026:
शहर में इलेक्ट्रॉनिक दुकानों के हब कहे जाने वाले मुंशीगंज इलाके में शातिर चोर ने खानाबदोश की तरह मोबाइल की दुकान के बाहर रात बिताने को आसरा लेने का नाटक किया। सन्नाटा पाकर शटर काटा और करीब 13 लाख कीमत के मोबाइल फोन समेट ले गया। मोबाइल सेटों से भरी बोरी वो कंधे पर लादे गली-सड़क से बेखौफ होकर गुजरा लेकिन वर्दी को भनक नहीं लगी। हालांकि चोरी की सूचना फैली, सीसीटीवी फुटेज का पीछा कर संदिग्ध मिली जगह पर काफी माल बरामद हो गया लेकिन चोर व बाकी माल का कुछ पता नहीं चल सका है।

मामला लखपेड़ाबाग मोहल्ला निवासी ताहा हसीब से जुड़ा है। उनकी मोबाइल की दुकान मुंशीगंज इलाके में है। दुकान का संचालन उनके भाई मोहम्मद अकरम करते हैं। रात करीब एक बजे एक युवक दुकान के सामने बिस्तर बिछाकर लेट गया। देखने में वह राहगीर या बेसहारा व्यक्ति लग रहा था, इसलिए किसी को शक नहीं हुआ। करीब पौने चार बजे युवक ने छिपाकर रखा गया कटर निकाला। दुकान के नीचे लगे बिजली कनेक्शन से तार जोड़कर उसने शटर काट दिया। शटर खुलते ही वह अंदर घुसा और मोबाइल फोन बोरी में भर लिए। इसके अलावा गल्ले से करीब 1500 रुपये भी निकाल लिए।

चोरी के बाद चोर बोरी उठाकर रसूलपुर मोहल्ले की तरफ निकल गया। सुबह करीब सात बजे जब ताहा हसीब के मामा नीचे उतरे तो शटर कटा हुआ मिला। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। फॉरेंसिक टीम ने दुकान में साक्ष्य जुटाए वहीं आसपास लगे करीब 80 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के कैमरे में चोर आखिरी बार बोरी लेकर जाता दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में तलाश शुरू की।

तलाशी के दौरान निबलेट तिराहे के आगे मस्जिद के सामने डॉ. लेडी बंगला के खाली मैदान में पेड़ों के बीच व जमीन में छिपाकर रखी गई दोनों बोरियां बरामद कर ली गईं। इन बोरियों में करीब 10 लाख कीमत के मोबाइल फोन मिले। हालांकि, करीब दो लाख रुपये के मोबाइल अब भी गायब हैं। दुकान के मालिक का कहना है कि चोर ने 30 हजार से डेढ़ लाख के सेट समेटे। इसमे 10-12 आईफोन भी हैं। चोर समझदार था इसलिए नदारद सेट वो पैकिंग समेत ले गया है जो किसी को बेचने पर आसानी से चोरी के नहीं कहे जाएंगे।
फिलहाल इस घटना को लेकर व्यापारी भी हतप्रभ हैं। उनका कहना है कि शहर का मुख्य बाजार कोतवाली से शहर चौकी जाने वाले रास्ते पर ही है। दुकानों के बाहर खड़े वाहनों का चालान करने आ जाती है लेकिन भारी और चार पहिया वाहनों को व्यस्त बाजार में घुसने से रोकने नहीं आती है। इसी तरह रात में भी सर्दी से ज्यादा ठंडी इनकी गश्त रहती है। ऐसा ही रहा तो चोर बेखटके सड़कों पर घूमते दिखेंगे।






