Lucknow City

लोकबंधु अस्पताल पहुंची स्टेट ट्रांसफार्मेशन कमीशन की टीम…सेवाओं व इंतजाम का लिया जायजा

एफआरयू सेवाओं, ब्लड बैंक और नवजात यूनिट की सराहना, सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश

देवेंद्र प्रताप सिंह

सरोजनीनगर (लखनऊ), 13 जनवरी 2026:

लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय में एफआरयू (फर्स्ट रेफरल यूनिट) की कार्यप्रणाली और उपलब्ध संसाधनों की जांच को स्टेट ट्रांसफॉर्मेशन कमीशन की टीम ने जायजा किया। इस दौरान मरीजों के साथ स्टॉफ से वार्ता की सुविधाएं परखीं व खामियों में सुधार लाने के निर्देश दिए।

हॉस्पिटल पहुंची टीम का नेतृत्व डॉ. राजश्री चौधरी ने किया। उनके साथ समन्वय अधिकारी तृप्ति श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं। निरीक्षण निदेशक व प्रमुख अधीक्षक डॉ. संगीता गुप्ता की मौजूदगी में हुआ। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मौजूद सेवाओं, स्टाफ, मशीनों और जरूरी उपकरणों की कार्यशीलता को परखा गया।

24 घंटे मिलती हैं गंभीर मरीजों को सेवाएं

चिकित्सा अधीक्षक अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि यह अस्पताल जिले की फर्स्ट रेफरल यूनिट के तौर पर काम कर रहा है। यहां चौबीसों घंटे गंभीर मरीजों का इलाज किया जाता है। आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों से रेफर किए गए मरीजों को यहीं लाया जाता है। एफआरयू के तहत सिजेरियन डिलीवरी, ब्लड स्टोरेज, नवजात और बच्चों की देखभाल जैसी सेवाएं लगातार दी जा रही हैं। इन सेवाओं का मूल्यांकन एनक्वास, कायाकल्प और मुस्कान सर्टिफिकेशन मानकों के अनुसार किया जाता है। मातृ और नवजात मृत्यु की हर महीने समीक्षा भी होती है।

WhatsApp Image 2026-01-13 at 9.58.09 AM

सफाई व्यवस्था में सुधार की जरूरत

टीम ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था को लेकर कुछ कमियां बताईं। निर्देश दिए गए कि सफाई का काम जल्द, व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से पूरा कराया जाए। संबंधित एजेंसियों को चेतावनी भी दी गई ताकि आगे लापरवाही न हो।

ब्लड बैंक और लैब को बताया मॉडल, मरीजों से लिया फीडबैक

निरीक्षण टीम ने इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब और ब्लड बैंक की जमकर तारीफ की। इसे प्रदेश के लिए मॉडल बताया गया। SNCU और KMC यूनिट में नवजात शिशुओं को मिल रही बेहतर देखभाल को भी अन्य अस्पतालों के लिए प्रेरणास्रोत बताया गया। टीम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर इलाज की स्थिति जानी। हादसों में घायल मरीजों के इलाज, एंबुलेंस सेवाओं, मेडिकल टेक्नीशियन की उपलब्धता और ब्लड बैंक में ब्लड कंपोनेंट की स्थिति की भी गहन समीक्षा की गई। लेबर रूम, मैटरनिटी ओटी, SNCU, दवा कक्ष, एक्स-रे और लैब समेत सभी प्रमुख विभागों का निरीक्षण कर सुविधाओं को सूचीबद्ध किया गया। रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या का भी रिकॉर्ड लिया गया।

कमियां जल्द दूर करने का भरोसा

डॉ. संगीता गुप्ता ने निरीक्षण टीम से कहा कि जो भी कमियां सामने आई हैं, उन्हें जल्द और प्रभावी तरीके से दूर किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान राजीव कुमार दीक्षित, पीसी तिवारी, नीलांबर झा, नीलम अहिरवार और अस्पताल प्रबंधक धनंजय प्रताप समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button