Business

मार्केट खुलते ही निवेशकों को झटका… ऑटो और IT शेयरों ने बिगाड़ा खेल, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्स 200 अंक से अधिक गिरकर 83,700 और निफ्टी 50 अंक टूटकर 25,700 के आसपास पहुंच गया, ऑटो और आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार दबाव में रहा

बिजनेस डेस्क, 13 जनवरी 2026:

भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली। दरअसल आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों से अधिक टूटकर करीब 83,700 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी में भी कमजोरी रही और यह करीब 50 अंक गिरकर 25,700 के आसपास ट्रेड करता दिखा। बाजार पर बिकवाली का दबाव साफ नजर आया। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि केवल 5 शेयरों में तेजी रही। खासतौर पर ऑटो और आईटी सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली। हालांकि निफ्टी पर मीडिया सेक्टर में मजबूती रही और इसमें करीब 1.12 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

वहीं वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजारों में अधिकतर सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। दक्षिण कोरिया का कोस्पी करीब 0.80 प्रतिशत चढ़कर 4,661 पर और जापान का निक्केई इंडेक्स 3.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,540 पर ट्रेड करता दिखा। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.94 प्रतिशत ऊपर 26,858 पर रहा, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली गिरावट के साथ 4,163 पर कारोबार कर रहा है। वहीं 12 जनवरी को अमेरिकी बाजारों में भी हल्की तेजी रही, जहां डाउ जोन्स 0.17 प्रतिशत चढ़कर 49,590 पर बंद हुआ, नैस्डेक में 0.26 प्रतिशत और एसएंडपी 500 में 0.16 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

निवेशकों की गतिविधि की बात करें तो 12 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने करीब 3,638 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 5,839 करोड़ रुपये की खरीदारी की। दिसंबर 2025 में विदेशी निवेशकों ने कुल 34,350 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे, वहीं घरेलू निवेशकों ने 79,620 करोड़ रुपये की मजबूत खरीदारी कर बाजार को सहारा दिया।

बीते कल सेंसेक्स 302 अंक चढ़कर 83,878 पर और निफ्टी 107 अंक की बढ़त के साथ 25,790 पर बंद हुआ था। एनर्जी, मेटल और बैंकिंग शेयरों में तेजी रही, जबकि रियल्टी, ऑटो, मीडिया और फार्मा शेयरों में कमजोरी देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button