एमएम खान
मोहनलालगंज (लखनऊ), 14 जनवरी 2026:
यूपी की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में मुरलीनगर के दुर्गा माता मंदिर में चोरी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां साधु के भेष में आए एक अधेड़ व्यक्ति ने मंदिर को निशाना बनाते हुए मूर्ति का कीमती मुकुट और दानपात्र में रखी नगदी चोरी कर ली। पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हो गई है। इससे इलाके में हड़कंप मच गया है।
मंदिर के व्यवस्थापक मधुसूदन त्रिवेदी के अनुसार मंगलवार को जब उन्हें मंदिर में कुछ गड़बड़ी का आभास हुआ तो उन्होंने मूर्ति पर रखी चुनरी हटाकर देखी। इस दौरान उन्हें पता चला कि दुर्गा माता की मूर्ति से मुकुट गायब है। इसके बाद दानपात्र की जांच की गई, जिसमें रखी नगदी भी नहीं मिली। संदेह होने पर जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो सच्चाई सामने आ गई।
फुटेज में 11 जनवरी की शाम एक अधेड़ व्यक्ति साधु के वेश में मंदिर का गेट खोलकर अंदर जाता दिखाई दे रहा है। कुछ देर मंदिर में रुकने के बाद वह मूर्ति का मुकुट और दानपात्र से नगदी लेकर बाहर निकल जाता है।आरोपी का हुलिया कैमरे में साफ नजर आ रहा है।
घटना की पूरी जानकारी के बाद मंदिर व्यवस्थापक ने मोहनलालगंज पुलिस को लिखित शिकायत दी। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में रोष है। लोगों ने मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, रात्रि गश्त बढ़ाने और निगरानी के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।






