नितिन द्विवेदी
राजाजीपुरम (लखनऊ), 15 जनवरी 2026:
पारा क्रॉसिंग 8सी पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर को लेकर गुरुवार को राजाजीपुरम डी-ब्लॉक में स्थानीय लोगों का विरोध सामने आ गया। क्षेत्रीय निवासियों ने निर्माण कार्य को रुकवाते हुए अपनी समस्याएं सामने रखीं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर का हिस्सा डी-ब्लॉक की पुलिया के पास उतारा जा रहा है, जिससे बैंक के पास स्थित मुख्य चौराहा बंद हो जाएगा। यह चौराहा कॉलोनी के भीतर जाने-आने का प्रमुख मार्ग है। इसके बंद होने से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

स्थानीय निवासी महेश कुमार, बसंत कुमार पाण्डेय, राजीव, संजय पाठक सहित अन्य लोगों ने बताया कि चौराहा बंद होने से न केवल रोजमर्रा का आवागमन प्रभावित होगा, बल्कि एंबुलेंस, स्कूल बस और जरूरी सेवाओं में भी दिक्कत आएगी। लोगों ने मांग रखी कि फ्लाईओवर को चौराहे से पहले ही उतारा जाए, ताकि कॉलोनी के अंदर आने-जाने का रास्ता खुला रहे।
निर्माण कार्य रोके जाने की सूचना मिलने पर सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक दिवाकर गौतम मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान क्षेत्रीय निवासियों ने अपनी मांगों को लेकर उन्हें लिखित ज्ञापन भी सौंपा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए राजाजीपुरम डी-ब्लॉक व्यापार मंडल अध्यक्ष सौरभ शर्मा ‘मोनू’ भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से बातचीत कर स्थिति को शांत कराया। अधिकारियों ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया, जिसके बाद गहमागहमी शांत हुई।






