सीतापुर, 16 जनवरी 2026:
सीतापुर जिले के महोली कोतवाली क्षेत्र के पिपरझला गांव में शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपने पिता को गाली देने से रोकने पर पड़ोसी युवक पर हंसिया से हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित युवक के बाएं हाथ की तीन उंगलियां कट गईं और शरीर पर कई गंभीर चोटें आईं।
गांव निवासी पंकज पांडेय जो पेशे से हलवाई हैं, कुछ लोगों के साथ बैठे थे। उसी दौरान गांव का दीपक वहां पहुंचा। वह शराब के नशे में था और उसके पिता कृष्णपाल भी वहीं मौजूद थे। दीपक अपने पिता को देखते ही गाली-गलौज करने लगा।
पंकज ने सार्वजनिक जगह पर हो रहे इस अपमान का विरोध किया और दीपक को समझाने की कोशिश की। इस बात से दीपक और भड़क गया। वह गालियां देते हुए वहां से चला गया और कुछ देर बाद अपने घर से हंसिया लेकर लौटा।
बिना किसी चेतावनी के दीपक ने पंकज पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में पंकज के बाएं हाथ की तीन उंगलियां कट गईं। दाहिने हाथ में गहरा जख्म आया और आंख व माथे के पास भी गंभीर चोटें आईं। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
घायल पंकज को परिजन और ग्रामीण एंबुलेंस से महोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में पंकज के करीब 20 टांके लगाए गए हैं और उनका इलाज जारी है। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।






