विजय पटेल
रायबरेली, 16 जनवरी 2026:
शहर कोतवाली क्षेत्र के बस्तेपुर इलाके में शुक्रवार सुबह एक महिला की उसके ही घर के अंदर मुंह दबाकर हत्या कर दी गई। कमरे में अलमारी खुली मिली और जेवर व सामान बिखरा पड़ा था। मृतका के एक रिश्तेदार युवक को मौके से पकड़ लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले अभिनव तिवारी यहां बिजवलिया स्थित प्राथमिक स्कूल में शिक्षक हैं। वो अपनी पत्नी स्वप्निल उर्फ तनु और आठ साल की बेटी के साथ बस्तेपुर में रहते हैं। पास ही उनके रिश्तेदार संतोष तिवारी और उनका बेटा वैभव भी रहते हैं। गुरुवार सुबह अभिनव स्कूल चले गए थे और बेटी भी स्कूल के लिए निकल चुकी थी। उस वक्त तनु घर में अकेली थीं।

इसी दौरान वैभव तिवारी उनके घर पहुंचा। वह उसी गांव का रहने वाला था और पहले से आना-जाना करता था, इसलिए किसी को शक नहीं हुआ। कुछ देर बाद घर से शोर सुनाई दिया तो पड़ोसियों ने अभिनव को फोन कर सूचना दी।
अभिनव ने अपने दोस्त ओम प्रकाश को मौके पर भेजा। जब वह घर पहुंचे तो देखा कि अलमारी खुली थी, सामान बिखरा पड़ा था और पास ही तनु का शव पड़ा था। उसी वक्त आरोपी युवक कमरे से बाहर निकलकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया।

पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में मुंह दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। आरोपी हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है। घटना के बाद इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।






