
नालंदा,25 अक्टूबर 2024
नालंदा में बिहार पुलिस ने एक बंद मकान में छापा मारकर 79 युवाओं को गिरफ्तार किया। पहले पुलिस को केवल दो युवाओं की सूचना मिली थी, लेकिन जब उन्होंने छापा मारा, तो उन्हें वहां बड़ी संख्या में लोग मिले। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजगीर पुलिस ने ठगी के मामले में एक बड़े खेल का पर्दाफाश किया, जिसमें युवाओं को फर्जी दवा कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर बंधक बनाया गया था। छापेमारी के दौरान 79 युवाओं को मुक्त कराया गया, जो विभिन्न जिलों से लाए गए थे। यह कार्रवाई सुपौल जिले के दो युवकों के पिता की शिकायत पर की गई, जिससे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवाओं को सुरक्षित निकाला।
राजगीर में फर्जी दवा कंपनी ने युवाओं को नौकरी का झांसा देकर बुलाया और हजारों रुपये वसूले। ट्रेनिंग के नाम पर भी पैसे लिए गए, और जो युवा भागने की कोशिश करते, उन्हें बंधक बना लिया जाता था। पुलिस ने शिकायत के बाद छापेमारी कर 79 युवाओं को मुक्त किया और दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। यह गोरखधंधा महीनों से चल रहा था, जिसमें कई गिरोह शामिल हैं।