पूर्णियां, 03 नवंबर, 2024
पप्पू यादव को धमकी देने वाले की गिरफ्तारी पर पूर्णियाँ सांसद पप्पू यादव ने पूर्णियाँ एसपी को धन्यवाद दिया हैं लेकिन साथ ही यह भी कहकर सनसनी मचा दी कि उन्हें अब भी धमकी भरे कॉल आ रहे है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि उनके घर की रेकी की जा रही है और कहा जा रहा है कि वे लोग पूर्णियाँ पहुँच गए है और जल्द ही खत्म कर देंगे।
सांसद ने कहा कि मयंक सिंह नाम का व्यक्ति मलेशिया से फोन कर उसे धमकी दे रहा है और कहता है वह छोटा राजन के लोग हैं। उन्हें छत्तीसगढ़ जेल से भी धमकी भरे कॉल आ रहे हैं, ऐसे 15-20 अलग-अलग नंबर और हैं जिनसे उन्हें और उनके लोगों को फोन किया जा रहा हैं।
पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें धमकी मिली यह मायने नहीं रखता मगर देश में कभी किसी व्यापारी को तो कभी किसी फिल्मस्टार को धमकी देने की इजाजत कौन दे रहा हैं, इस तरह का साम्राज्य कौन स्थापित कर रहा हैं। इसके पीछे कौन सिस्टम है और किसका प्रोटेक्शन है इन क्रिमनल को, इसकी जाँच होनी चाहिए। पप्पू यादव ने सरकार पर सवाल किया कि आपको बुलडोजर चलाते है, और चुनचुन कर जाति के आधार पर क्रिमिनल को आप कहते हैं कि मैंने एनकाउंटर कर दिया, तो फिर अन्य अपराधियों पर कार्यावाई क्यों नहीं हो रही। वहीं, उन्होंने बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू पर निशाना साधा और कहा कि उनके भाई सुशांत सिंह राजपूत की जब हत्या हुई थी तब सबसे पहले पप्पू यादव ने आवाज उठाई थी। करनी सेना के अध्यक्ष की हत्या हुई तो उन्होंने आवाज उठाई। मगर केंद्र और राज्य में उनकी ही सरकार रहने पर भी अपने भाई को वे इंसाफ नहीं दिला पाए।
पप्पू यादव के खुर्दा आवास की हुई रेकी
पूर्णियाँ सांसद पप्पू यादव द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है और कहा गया है कि 4 उनके्व्यक्ति खुर्दा स्थित घर की रेकी कर रहे थे। काफी देर तक उनके आवास के तरफ देखकर अंजान लोग बातें कर रहे थे। साथ ही उन्होंने एक नया मोबाइल नंबर 7626932728 भी जारी किया है जिनसे उनके लोगों को धमकी मिल रही है। धमकी देने वाले ने अपना नाम चिंटू यादव बताया है और कहा है कि पप्पू यादव को बोलो की लॉरेन्स और सलमान के रास्ते में नहीं आये।