Bihar Politics: जमुई में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, प्रशासन ने शुरू की तैयारी

ankit vishwakarma
ankit vishwakarma

पटना, 04 नवंबर, 2024
लोकसभा चुनाव के बाद पीएम नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं। बिहार के जमुई जिले में उनकी सभा होनी है। पीएम मोदी के बिहार आने की खबर के बाद से ही राज्य में राजनैतिक हलचल बढ़ गयी है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले 15 नवंबर को बिहार आ सकते हैं। जमुई जिले में उनकी एक सभा की सूचना है। जिसे लेकर के जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी भी शुरू कर दी गई है। हालांकि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर के अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है और न ही इस प्रकार की जानकारी साझा की गई है। लेकिन जमुई जिले के बल्लोपुर गांव में प्रशासनिक स्तर पर प्रधानमंत्री के आने को लेकर की तैयारी शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार यहां हेलीपैड का निर्माण कार्य किया जा रहा है साथ ही साथ बैरिकेडिंग भी की जा रही है।


पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगले 15 नवंबर को बिहार के जमुई जिले में आ सकते हैं। उनका आगमन एक खास दिन पर हो रहा है। दरअसल 15 नवंबर को ही बिरसा मुंडा की 185 जयंती भी है और ऐसा माना जा रहा है कि इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सभा में झारखंड की जनता को संदेश दे सकते हैं। हालांकि तब तक झारखंड में एक चरण के चुनाव संपन्न हो गए रहेंगे। बता दें कि जमुई एक सीमावर्ती जिला है और यह पडोसी राज्य झारखंड से सटा हुआ है।


पीएम मोदी की इस सभा के माध्यम से एनडीए को भी अपनी एकता दिखाने का भरपूर मौका मिलेगा। मिल रही जानकारी के अनुसार पीएम मोदी की इस सभा में सीएम नीतीश कुमार के साथ ही एनडीए गठबंधन के तमाम अहम घटक दलों के बड़े नेता उपस्थित हो सकते हैं। बता दें कि यह तीसरा ऐसा मौका होगा, जब प्रधानमंत्री जमुई जिले में आएंगे। इसके पहले वह 2019 तथा 2024 के लोकसभा चुनाव में भी यहां आ चुके हैं। ऐसी खबर है कि अपनी जमुई यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद ट्राइबल हाट से खरीदारी भी कर सकते हैं साथ ही साथ वह अलग-अलग आदिवासी जनजाति समूह से संवाद भी कर सकते हैं।


दरअसल गत 28 अक्तूबर को ही एनडीए के तमाम नेताओं की सीएम नीतीश कुमार के राजधानी स्थित सरकारी आवास पर मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में एनडीए के सभी अहम घटक दलों ने अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लडने की बात कही थी। इस मीटिंग का उद्देश्य तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए एनडीए को अपनी एकजुटता भी दिखाने की थी। अब पीएम मोदी का बिहार दौरा हो रहा है, ऐसे में जमुई की सभा भी एनडीए की एकजुटता को दिखाने का बेहतर मंच हो सकता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *