Uttar Pradesh

धनतेरस के मौके पर बाजारों में दिखी रौनक

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 30 अक्टूबर 2024:

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में धनतेरस पर्व को लेकर खरीदारी का बाजार देर रात तक गर्म रहा।

धनतेरस के मौके पर कुछ न कुछ नए सामान खरीदने की परंपरा रही है।

मंगलवार को इसको लेकर लोगों में खरीददारी करने का उत्साह अहले सुबह से बना रहा, जिसके कारण देर रात तक बाजारों में भीड़ उमड़ी रही।

धनतेरस पर खरीदारी करती महिलाएं

धनतेरस पर वाराणसी बाजार में धन वर्षा हुई और करीब 2600 करोड़ का कारोबार दनादन हुआ। शहर से लेकर गांवों के बाजारों में देर रात तक खरीदारी हुई।

ऑटोमोबाइल, सर्राफा, बर्तन, फर्नीशिंग्स, रियल एस्टेट, फर्नीचर, साड़ी आदि प्रतिष्ठानों में जमकर खरीदारी हुई। व्यापारियों के अनुसार लगन की खरीदारी ने धनतेरस बाजार को काफी हद तक संभाला।

धनतेरस को लेकर बाजारों में एक सप्ताह पूर्व से ही तैयारी चल रही थी।

धनतेरस पर बर्तन खरीदारी करती महिलाएं

हर लोग धनतेरस को लेकर कुछ न कुछ नया सामान खरीदने के चक्कर में एक दुकान से दूसरी दुकान पहुंचकर अपनी इच्छानुसार सामानों को खरीदने में मशगूल दिखे।

वाहनों की हुई धमाकेदार बिक्री

धनतेरस पर वाहनों की धमाकेदार बिक्री हुई। जिसमें सबसे अधिक बाइक की खरीदारी हुई।

शहर के अलग-अलग शो रूम में नये-नये लेटेस्ट डिजाइन के बाइकों ने खरीदारों का मन मोह लिया। युवा वर्ग ने जहां तेज रफ्तार वाले स्पोर्ट्स बाइक को पसंद किया, वहीं, युवतियां व महिलाओं ने जमकर स्कूटी खरीदी।

शहर के विभिन्न बाइक के शोरूम में सुबह से लेकर शाम तक भीड़ रही। शोरूम संचालक भी धनतेरस पर अपनी विशेष तैयारी कर रखा था।

ऑटोमोबाइल सेक्टर की बात करें तो 650 कारों और ढाई हजार से अधिक दो पहिया वाहनों की डिलीवरी हुई।

साथ ही 300 से अधिक सीएनजी ऑटो, 200 से ज्यादा मालवाहक वाहनों की बिक्री हुई।

ऑटोमोबाइल उद्यमी राजीव गुप्ता, यूआर सिंह ने कहा कि सीएनजी वाहनों की ज्यादा बिक्री रही। धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में चमक रही।

सोने-चांदी की कीमत बढ़ने का नहीं दिखा असर

धनतेरस पर धातु की खरीदारी शुभ फलदायी होता है़। जिसको लेकर आभूषणों के दुकानों पर सुबह से लेकर देर शाम तक भीड़ लगी रही़।

महिलाएं जहां गले का सेट, कान की बाली, नोज पिन व पायल खरीद रही रही थी, वहीं पुरुष अंगूठी व चेन की खरीदारी में मशगूल थे।

कई लोग चांदी के सिक्के की खरीदारी में काफी उत्साहित थे़। सराफा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमत बढ़ने का खास असर नहीं दिखा।

जानकारों के अनुसार 100 से सवा सौ किलो सोने की बिक्री हुई और 600 से 700 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

व्यापारियों ने कहा कि लगन के कारण ग्राहकों ने पैकेज में कई उत्पादों की खरीदारी की। चांदी के राजा-रानी की सिक्कों की खूब बिक्री हुई।

कई प्रतिष्ठानों पर शाम तक सोने के पांच, 10 एवं 20 ग्राम वाले सिक्कों का स्टॉक समाप्त हो गया था। राजा-रानी अंकित सिक्कों की कई दुकानों पर उपलब्धता नहीं थी।

इसके अलावा डायमंड के आभूषणों ने भी अपनी पैठ दिखाई। सर्राफा व्यवसायी संतोष अग्रवाल, नवनीत टकसाली, अमित अग्रवाल ने कहा कि धनतेरस का बाजार अच्छा रहा।

खूब हुई रेडीमेड कपड़ों की खरीदारी

रेडीमेड कपड़ों के प्रतिष्ठानों पर भी अच्छी खरीदारी हुई। मिठाई की दुकानों, शोरूमों में अच्छी भीड़ रही। 500 रुपये से पांच हजार रुपये की पैकेजिंग ने ग्राहकों को लुभाया।

इसके अलावा पूजन सामग्री, मिट्टी के दीये, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, गिफ्ट आइटम, झालर, एलईडी स्ट्रिप्स, झाड़ू की खूब बिक्री हुई।

इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों के प्रतिष्ठानों में भी अच्छी बिक्री रही।

डिनर सेट व स्टील बर्तनों का रहा डिमांड

धनतेरस पर यदि बर्तन के कारोबार की बात की जाये, तो खरीदारी के लिए सबसे अधिक बर्तनों के दुकान पर ही खरीदारों की भीड़ रही।

जहां डिनर सेट व स्टील बर्तनों का भारी डिमांड था़। लोग धनतेरस अपनी जरूरतों के मुताबिक अलग-अलग तरह के स्टील, तांबा, पीतल के बर्तनों के साथ ही कुकर, ग्राइंडर मिक्सर मशीन सहित अन्य सामानों की खरीद करते काफी खुश नजर आये़।

किचन किंग के संचालक रजत गुप्ता ने कहा कि मिला-जुला कर इस वर्ष बर्तनों की अच्छी बिक्री रही।

स्मार्ट टीवी व फ्रिज का दिखा क्रेज

इलेक्ट्रॉनिक सामानों की यदि बात की जाये ग्राहकों में सबसे अधिक क्रेज स्मार्ट टीवी तथा फ्रिज की खरीदारी में दिखी।

लोग जहां बड़ी-बड़ी स्मार्ट टीवी को जहां अधिक पसंद कर रहे थे, वहीं डबल डोर वाले फ्रिज भी खरीदारों को काफी भा रहे थे।

संचालक महेश कुमार ने बताया कि इस बार वाशिंग मशीन, एसी, रूम हीटर, होम थियेटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी जमकर खरीदारी हुई़।

ब्याज मुक्त फाइनेंस ने आसान की राह

धनतेरस की बिक्री का आंकड़ा बढ़ाने में सबसे बड़ा योगदान क्रेडिट कार्ड और ब्याज मुक्त फाइनेंस सुविधाओं का रहा।

चाहे दो पहिया वाहन खरीदना हो, कार लेनी हो या मोबाइल फोन, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन समेत अन्य उत्पाद क्यों न हों, ग्राहकों की जेब पर तत्काल बोझ नहीं पड़ा।

फाइनेंस कंपनियों के अधिकारियों अनुसार 1500 करोड़ रुपये की बिक्री केवल क्रेडिट कार्ड या फाइनेंस सुविधा के कारण हुई।

रियल एस्टेट कारोबार

धनतेरस पर करीब 200 फ्लैटों में गृहप्रवेश हुआ। 350 करोड़ रुपये का कारोबार इस सेक्टर में हुआ।

क्रेडाई पूर्वांचल के संरक्षक अनुज डिडवानिया एवं अध्यक्ष आकाशदीप ने कहा कि धनतेरस पर बुकिंग भी अच्छी हुई।

सबसे ज्यादा टू और थ्री बीएचके फ्लैटों में लोगों ने बुकिंग कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button