हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 7 दिसंबर 2024:
यूपी के गोरखपुर में हुए एक भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे हैं। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा कैंट क्षेत्र के मोहद्दीपुर नहर पुल के पास शुक्रवार रात हुआ। जानकारी के मुताबिक आधी रात के करीब रुस्तमपुर निवासी मोनू चौहान (32) और बेतियाहाता निवासी सूरज (28) एक बाइक से मुंडन के कार्यक्रम से लौट रहे थे। दूसरी तरफ, मोहद्दीपुर निवासी विक्रांत (34), अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ बाइक से जा रहा था। नहर रोड के पास दोनों बाइकों में भिड़ंत हो गई। इसी बीच एक आन्य बाइक सवार आ गया। वह सामने से आ रहे ट्रक में घुस गया।
तीन घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती
इस हादसे में तीनों बाइक पर सवार लोग घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने विक्रांत, उनकी पुत्री लाडो व परी और मोनू व सूरज को मृत घोषित कर दिया। तीन घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।
हादसे की जानकारी मिलने पर डीएम और एसएसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। प्रारंभिक जांच में बताया गया कि तीनों बाइक सवार तेज रफ्तार में थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। घायलों को समुचित उपचार कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।