पटना, 1 नवंबर, 2024
दीपावली की रात नालंदा जिले में दबंगों ने महादलित के घर में आग लगा दी। बताया जा रहा है दबंगों ने महादलित से माचिस मांगा था, जिसे नहीं देने पर दबंगों ने घर में आग लगा दी। अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार नालंदा जिले में करायपरसुराय थाना क्षेत्र के छीतर बिगहा गांव में दीपावली की रात दबंगों ने महादलित परिवार के साथ मारपीट की और उनके घर में आग लगा दी। जानकारी के अनुसार गांव में मंगल मांझी झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। चार से पांच की संख्या में नशे में धुत्त दबंगों ने महादलित परिवार के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद दबंगों ने पीड़ित परिवार की झोपड़ीनुमा घर में आग लगा दी। हालांकि अगलगी की घटना से घर के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
इधर इलाके में इस बात की चर्चा है कि दबंगों ने पहले शराब पिया, फिर सिगरेट पीने के लिए माचिस की मांग की। पीड़ित के द्वारा माचिस नहीं दिया गया। उसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई और मारपीट के बाद मामला शांत हो गया। फिर दबंगों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मंगल मांझी के झोपड़पट्टी घर को आग के हवाले कर दिया। महादलित परिवार के घर में आग लगाई जाने की घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि किस प्रकार आग की लपटें घरों को अपने आगोश में ले लिया है। लोग चीख चिल्ला रहे हैं।
पुलिस के अनुसार मामले में कुल चार लोगों को आरोपित कर मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। माचिस नहीं देने की वजह से घटना को अंजाम देने की बात बताई गई है। घटना की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया।